अमरावती

कपास को मिल रहा 11,300 प्रति क्विंटल का भाव

किसानों में काफी हद तक राहत व खुशी की लहर

अमरावती/दि.28– इस वर्ष कपास के दाम ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड दिये है. स्थानीय बाजार समिती ने विगत शनिवार को हुई नीलामी में कपास को 11 हजार 300 रूपये प्रति क्विंटल के भाव मिले, जो अब तक की सर्वाधिक दरें है. जिसके चलते स्थानीय किसानों में राहत व खुशी की लहर है.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष देश में कपास के उत्पादन में काफी हद तक कमी आयी है. जिसके चलते कपास के दामों में अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है. साथ ही सरकी के भाव भी उछाल भर रहे है और सरकी तेल के दाम भी बढ गये है. विगत 50 वर्षों में इस बार कपास को सर्वाधिक दाम मिल रहे है. जिसके चलते किसानों द्वारा अपने पास स्टॉक किये गये कपास को बिक्री हेतु बाजार में लाया जा रहा है.

* ऐसे रहे दाम
– 23 मार्च – 9,700 से 10,800
– 24 मार्च – 9,700 से 11,000
– 25 मार्च – 9,700 से 11,000
– 26 मार्च – 9,800 से 11,300

* फरदड के भाव भी उछले
कपास की फरदड लेने पर अगले सीझन में गुलाबी इल्लियों का संकट बढ सकता है. अत: दिसंबर के बाद फरदड न ली जाये, ऐसा कृषि विभाग द्वारा सुचित किया गया था. किंतु जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है, उन्होंने बडी आशा से फरदड का उत्पादन लिया था. इस फरदड कपास को भी 8 से 9 हजार रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. ऐसा बाजार समिती सूत्रों द्वारा बताया गया है.

Related Articles

Back to top button