अमरावती

कपास से लदा ट्रक पलटा

यातायात ठप्प, लगी वाहनों की लंबी कतार

परतवाडा- धारणी मार्ग के बिहाली के पास की घटना
धारणी/ दि. 24- मार्ग संकरा होने व खराब होने के कारण परतवाडा-धारणी मार्ग पर आये दिन सडक हादसे हो रहे है. आज फिर इसी मार्ग पर बिहाली के पास कपास से लदा एक ट्रक पलटी खा गया. जिसके कारण दोनों ओर का मार्ग प्रभावित हुआ. इस वजह से इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया.
धारणी की दिशा से ट्रक क्रमांक एम.एच.21/एक्स-2377 कपास की गाठे भरकर परतवाडा की दिशा में जा रहा था. मगर रास्ता खराब होने के कारण ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट गया. जिसके कारण बिहाली के पास वह ट्रक पलटी खा गया. मार्ग संकरा होने के कारण ट्रक से पूरा मार्ग अवरूध्द हो गया. जिसके कारण दोनों ही ओर के वाहनों के आवागमन में भारी बाधा निर्माण हुई. यह घटना आज दोपहर करीब 12 बजे घटी. खबर लिखे जाने तक इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. यहां तक की इस मार्ग से मोटर साइकिल निकालने की भी जगह नहीं थी. वाहन को हटाने के लिए क्रेन को बुलवाया गया है. देर शाम तक मार्ग से ट्रक हटाने के बाद यातायात शुरू होगा.

Back to top button