अमरावती दि.6 – इस बार कपास का उत्पादन कम होने से सर्की के दामों में तेजी आई है. बुधवार को कृषि उपज मंडी में कपास की फसल को 10 हजार 150 रुपए प्रतिक्विंटल का दाम दिया गया. जिसमें किसानों को बडी राहत मिली है.
बाजार में सर्की के दाम में तेजी आने पर कपास की गांठो के दाम भी 72 हजार रुपए तक पहुंच चुके है. कोरोना काल में उत्पादन घटने की वजह से कपास की मांग बढी है सर्की के दाम में तेजी आने पर अब ढेप के भी दाम बढ रहे है ऐसा व्यापारियों व्दारा कहा गया.
इस प्रकार बढे दाम
तारिख दाम
30 दिंसबर 8800 से 9 हजार
31 दिसंबर 8000 से 9300
1 जनवरी 9 हजार से 9450
3 जनवरी 9 हजार से 9700
4 जनवरी 9500 से 9800
5 जनवरी 9 हजार 900 से 10,150