कपास के दाम घटे, सोयाबीन के दामों में वृद्धी
निजी बाजारों में कपास को प्रतिक्विंटल 8,300 के दाम
अमरावती/दि.12 – कृषि उपज मंडी के इतिहास में पहली बार इस साल दीपावली के पूर्व कपास की फसल को सर्वोच्च 8,700 रुपाए प्रति क्विंटल के दाम दिए थे. किंतु अब दीपावल के पश्चात कपास के दाम घट गए है. गुरुवार को निजी बाजारों में कपास की फसल को 8,300 रुपए प्रतिक्विंटल दाम दिए गए. वहीं इस साल कृषि उपजमंडी में सोयाबीन के दामों में थोडी वृद्धी हुई है. गुरुवार को सोयाबीन फसल को 5 हजार 300 रुपए के दाम दिए गए. सोयाबीन के दाम 200 रुपए प्रतिक्विंटल बढे वहीं कपास के दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल कम हुए है.
जिले में कपास व सोयाबीन दोनो ही मुख्य फसल है. इस साल जिले के अनेको हिस्सों में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन व कपास दोनो ही फसलों के उत्पन्न में कमी आयी थी. यही परिस्थिति देश के अन्य राज्यों में भी जिसकी वजह से कपास का उत्पादन घटा. उत्पन्न घटने से कपास के दाम बढ गए थे. दीपावली के पश्चात और भी दाम बढने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. किंतु दीपावली के पश्चात कपास के दाम हर रोज घट रहे है. जिसकी वजह से दीपावली के पश्चात कपास के दाम 9 हजार से अधिक होंगे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी. किंतु कपास के दाम बढने की बजाए घटे है.