कपास का भाव बढा : अन्नदाता खाली हाथ, स्टॉकिस्ट मालामाल
नए गेहूं समेत सोयाबीन की आवक से मंडी गुलजार

अमरावती/दि.29– जिले के अधिकांश कपास उत्पादक किसान अपना माल 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम से बेच चुके है. कपास के दाम बढने की प्रतीक्षा में रुके कुछ किसानों ने भी मजबुरन मिले दाम पर कपास बेच दिया. लेकिन किसानों का माल बिकते कपास की कीमतो में अचानक तेजी आ गई.
सोमवार को अमरावती में कपास को अधिकतम 8 हजार 200 रुपए प्रति क्विटल भाव मिला. अधिकांश किसान स्टॉकिस्ट-व्यापारियों की कपास बेच चुके है. जिससे प्रति क्विंटल 2 हजार रुपए से बढे हुए भाव का लाभ व्यापारी ही उठा रहे है, ऐसे में अब बढे दाम का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सता है, जिन्होंने कपास के भाव बढने की आशा में कपास को रोककर रखा था.
* कृषि उपज मंडी में आवक और भाव का ब्यौरा
कृषि उपज भाव (अधिकतम) आवक
गेहूं (लोकवन) 3000 रुपए 1068 क्विंटल
तुअर (लाल) 6950 रुपए 3754 क्विंटल
चना (गावरानी) 5500 रुपए 1805 क्विंटल
कपास 8200 रुपए 115 क्विंटल