दर्यापुर/दि.2-दहीहंडा रोड स्थित सोमानी बंधू के श्री बालाजी इंडस्ट्रीज में धनतेरस को कपास खरीदी का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रथम आने वाले किसान को 7 हजार 501 मूल्य दिया गया. किसान श्रावण नारायण कोकाटे को श्रीफल व दुपट्टा देकर सोमानी बंधुओं ने सत्कार किया. राजू शेठ सोमानी व नंदू शेठ सोमानी बंधु ने दर्यापुर शहर में कपास व्यवसाय में अच्छा नाम कमाया है. हाल ही में औरंगाबाद में उत्कृष्ट जीन के रूप में उनका सत्कार किया गया था. कपास खरीदी के अवसर पर ग्रेडर के रूप में स्वयं राजू सोमानी ने कामकाज संभाला. तहसील में बारिश ज्यादा होने से अब तक कपास का प्रमाण कम है, ऐसा राजेश शेठ सोमानी ने किया. कपास खरीदी के शुभारंभ अवसर पर रमेश राणे, लखन सोमानी, वेदांत सोमानी, व किसान बडी संख्या में उपस्थित थे. कई किसानों के खेत में अब तक सीतादही नहीं हुई. इस साल बारिश का प्रमाण ज्यादा रहने के कारण ब्रेक लगा है. अगले महिने कपास आना शुरु होगा, ऐसा किसान रमेश राणे ने कहा. इस समय मोहन आप्पाजी बंडगर, सुभाष शालिग्राम गावंडे, विठ्ठल नागे, राजकुमार सुकलाल हुशारे, ईश्वर मेश्राम व अन्य किसान उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का आभार राजू शेठ सोमानी ने माना.