![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-77.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.11-यहां के कृषि उपज बाजार समिति में आज से कपास की खरीदी का शुभारंभ पुन: हो गया है, यह जानकारी सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने दी. सोमवार को समिति में 200 ट्रैक्टर यानी 2500 क्विंटल कपास की आवक हुई.
बाजार समिति ने 25 नवंबर 2024 से समिति यार्ड पर कपास की खुली नीलामी शुरु की थी, इसमें सीसीआय ने सहभाग लेकर मॉश्चर जांच कर कपास खरीदने शुरुआत की थी, जबकि यार्ड के कपास हर्रास में मॉश्चर न निकालकर कपास खरीदा जाता है. कुछ समय पूर्व कुछ किसानों की शिकायत मिलने से प्राप्त शिकायतों के तहत सीसीआई के अधिकारी कदम ने पत्र द्वारा सूचित किया कि, कपास खरीदी करते समय मॉश्चर निकालने की पद्धति नही है. सीसीआई कपास खरीदते समय मॉश्चर जांच कर प्रतवारी के नुसार दाम देता है. तथा कपास बिक्री करते समय किसान से यदि कोई हमाली देने की मांग कर रहा तो न दें.
सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने बताया कि, तुवर को कम दामिमलने से बाजार समिति की ओर से उपविभागीय अधिकारी को तुवर की सरकारी समर्थन मूल्य से खरीदी शुरु करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था. जिसके तहत कुछ केंद्रों पर तुवर पंजीयन भी शुरु हो चुका है, ऐसी जानकारी है. किसानों ने कृषिमाल तारण योजना का लाभ लेने का आह्वान सभापति गावंडे ने किया है.