अमरावती

कपास पंजीयन प्रक्रिया बंद

बीते २२ सितंबर तक २७०० किसानों ने कराया पंजीयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – सरकारी कपास खरीदी पंजीयन प्रक्रिया कपास उत्पादन के पणन महासंघ के निर्देशों के बाद कृषि उपज बाजार समिति में २२ सितंबर से शुरू करायी गई थीं. यह कपास पंजीयन प्रक्रिया अब कपास उत्पापदन पणन महासंघ वर्ष २०२०-२१ की कपास खरीदी के नियोजन के लिए स्वतंत्र एप पंजीयन के लिए लांच की जाएगी. इसीलिए किसानों को बेवजह परेशानी डबल पंजीयन की उठानी ना पड़े इसके लिए अगले आदेश तक कपास उत्पादन पणन महासंघ की ओर से गुरुवार ८ अक्टूबर से किसानों का कपास पंजीयन बंद किए जाने की जानकारी एपीएमसी के सचिव दीपक विजयकर ने दी. बता दें कि स्थानीय एपीएमसी में बीते २२ सितंबर से किसानों के कपास बिक्री के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई थीं. बुधवार ७ अक्तूबर तक २७०० किसानों ने अपना कपास खरीदी के लिए पंजीयन किया है. कपास को ५५१५ क्विंटल मध्यम धागा, लंबा धागा और ५८२५ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य भाव से एपीएमसी में किसानों के कपास का पंजीयन किया गया था. फिलहाल यह पंजीयन प्रक्रिया कपास उत्पादन पणन महासंघ की ओर से अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. पंजीयन किए गए २७०० किसानों का नया स्वतंत्र एप में समाविष्ठ किया जाएगा यह जानकारी भी एपीएमसी प्रबंधन की ओर से दी गई है.

Back to top button