-
रोज १००० -१५०० क्विंटल आवक
अमरावती/दि. २४ – विगत दिनों में हुई वापसी की बारिश से कपास की फसल का बहुत नुकसान हुआ हैे. उसका परिणाम बाजार के भाव पर दिखाई देता है. हाल ही में खेत में से निकाली गई कपास ३० प्रतिशत गीली है. जिसके कारण ४६०० रूपये क्विंटल के भाव से खरीदी शुरू हैे. शुक्रवार को अमरावती निजी बाजार में ४६५१ रूपये इस भाव से कपास की खरीदी की गई तथा आवक ही केवल १००० से १५०० क्विंटल होने की जानकारी हैे. वापसी की बारिश ने कपास का भी बुरा हाल किया है. खेत के कपास निकालने को भी बारिश के कारण समय नहीं मिला. अब यह गीला कपास बाजार में आने लगा हैे. अमरावती में फिलहाल अकोट, दर्यापुर और आसपास के परिसर में ही किसान कपास ला रहे है. अभी तक बाहर के जिले में कपास की आवक शुरू नहीं हुई है. किंतु कपास बडी मात्रा में गीला होने के कारण इसका परिणाम इसकी कीमत पर पडा हैे. जिसके कारण उसे कम कीमत में बेचना पड रहा है.