अमरावती

जिले में कपास की बुआई 94 प्रतिशत पूर्ण

इस वर्ष तुअर की बुआई घटी

* 20 प्रतिशत क्षेत्र की बुआई लटकी
अमरावती/दि.13 – इस वर्ष खरीफ का मौसम शुरु होने के बाद विगत 15 दिनों से अच्छी बारिश बरस रही है. जिससे किसानों ने बुआई निपटाने पर जोर दिया. अब तक 80 प्रतिशत बुआई पूर्ण हो गई है. जिले के 6 लाख 98 हजार 796 हेक्टेअर क्षेत्र में से 5 लाख 59 हजार 165 हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई की गई है. इस वर्ष के खरीफ मौसम में किसानों ने कपास को प्राधान्य देते हुए प्रस्तावित 2 लाख 35 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की तुलना में 2 लाख 22 हजार 551 हेक्टेअर क्षेत्र पर बुआई की है, तो सोयाबीन की बुआई 1 लाख 12 हजार 295 हेक्टेअर पर हुई है. इस वर्ष तुअर का बुआई क्षेत्र घटा है. अभी भी जिले में 21 लाख 39 हजार 631 हेक्टेअर क्षेत्र पर बुआई बाकी है.
खरीफ का मौसम शुरु होने के बाद भी बारिश नहीं बरसने से किसानों ने बुआई शुरु नहीं की थी. जुलाई में सार्वत्रिक बारिश शुरु होते ही किसानों ने बुआई शुरु कर दी. जिले के तिवसा, अंजनगांव सुर्जी, धामणगांव रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र में 90 प्रतिशत बुआई पूर्ण हो गई है. इनमें से तिवसा व धामणगांव रेल्वे में अतिवृष्टी के कारण बुआई प्रभावित हो गई. यहां किसानों को दुबार बुआई करनी पड रही है. खरीफ के मौसम में कपास व सोयाबीन को किसान प्राधान्य देते है. विगत वर्ष इन दोनों फसलों को अच्छे भाव मिलने से जिले के किसान इस वर्ष भी कपास व सोयाबीन को ही प्राधान्य दे रहे है. इस वर्ष सोयाबीन की बुआई सर्वाधिक होने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन किसानों ने सोयाबीन के स्थान पर कपास की बुआई को प्रथम पसंती दी है. दर्यापुर, मोर्शी, वरुड, नांदगांव खंडेश्वर व धामणगांव रेल्वे तहसील में कपास का बुआई क्षेत्र बढ गया है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेल्वे, अमरावती, चांदूर रेल्वे तहसील में सोयाबीन की बुआई अधिक हुई है. विगत वर्ष तुअर को खुले बाजार में कम भाव मिलने से इस वर्ष किसानों ने तुअर की बुआई को दुय्यम स्थान दिया है. 90 हजार 676 हेक्टेअर पर तुअर की बुआई हुई है. मूंग व उदड का बुआई क्षेत्र इस वर्ष भी बढ नहीं पाया है. दर्यापुर तहसील में 5 हजार 252 व अंजनगांव तहसील में 167 हेक्टेअर क्षेत्र समेत जिलें मेें मूंग की बुआई 5 हजार 626 व उदड की बुआई 1 हजार 440 हेक्टेअर क्षेत्र में हुई है. जिले में अब केवल 20 प्रतिशत क्षेत्र पर बुआई बाकी है, जो आगामी दिनों में पूर्ण होने की संभावना है.

* बुआई का ब्यौरा
औसतन बुआई क्षेत्र                 6,98,796 हेक्टेअर
अब तक हुई बुआई                  5,59,165 हेक्टेअर
प्रतिशत                                  80.02
कपास की बुआई                     2,22,551 हेक्टेअर
सोयाबीन की बुआई                2,12,295 हेक्टेअर
तुअर की बुआई                     90,676 हेक्टेअर
मूंग की बुआई                       5,626 हेक्टेअर
उदड की बुआई                      1,440 हेक्टेअर

Related Articles

Back to top button