10 हजार के दाम पर स्थिर हुआ कपास, आवक घटी
दाम बढने की उम्मीद से किसानों ने अपने ही पास स्टॉक कर रखी है कपास
अमरावती/दि.9 – विगत एक माह से कपास के दाम 10 हजार से 10 हजार 300 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर स्थिर है. वहीं किसानों को अब भी दामों के बढने की उम्मीद है. जिसके चलते किसानों ने बडे पैमाने पर कपास का स्टॉक कर रखा है. ऐसे में इस समय बाजार में कपास की आवक भी काफी हद तक घट गई है.
बता दें कि, इस बार अगस्त से अक्तूबर माह के दौरान लगातार बारिश व अतिवृष्टि हुई. जिसके बाद वापसी की बारिश की वजह से कपास पर गुलाबी इल्लियों का भी संक्रमण हुआ. जिसके चलते किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है और औसत उत्पादन घट गया है. यह स्थिति अमरावती जिले सहित समूचे राज्य में रही. इस बार मध्यम धागेवाले कपास को 5 हजार 726 तथा लंबे धागेवाले कपास को 6 हजार 25 रूपये क्विंटल का गारंटी मूल्य घोषित किया गया है. वहीं निजी बाजारों में कपास को इसकी तुलना में 4 हजार रूपये प्रति क्विंटल ज्यादा दाम मिल रहे है. इस बार सीसीआय द्वारा खरीदी नहीं की जायेगी, यह अब लगभग साफ हो गया है. वहीं दूसरी ओर उत्पादन में कमी तथा कपास की मांग में वृध्दी के साथ ही रूई व ढेप की दरवृध्दि की वजह से कपास के दामों में और अधिक वृध्दि होने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. ऐसे में इस उम्मीद पर भरौसा करते हुए कपास उत्पादक किसान अपनी उपज को फिलहाल अपने ही पास रखे हुए है और दाम बढने की उम्मीद में फिलहाल कपास को बेच नहीं रहे.
जारी माह में कपास को मिले दाम
तारीख दाम (रूपये प्रति क्विंटल)
1 फरवरी 9,600 से 10,200
3 फरवरी 9,600 से 10,000
4 फरवरी 9,700 से 10,100
5 फरवरी 9,700 से 10,000
8 फरवरी 9,600 से 10,000