अमरावतीमुख्य समाचार
फसल मंडी में हुई कपास की निजी खरीदी शुरू
मंडी सभापति अशोक दहीकर ने कपास पूजन कर किया खरीदी का शुभारंभ
अमरावती/दि.24- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती के टीएमसी यार्ड में आज कपास की निजी खरीदी का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मंडी सभापति अशोक दहीकर ने मंडी में अपनी कपास लेकर पहुंचे सालोड गांव निवासी चंद्रशेखर गावंडे व आसेगांव निवासी सौरभ दिवाण द्वारा लायी गयी कपास का पूजन कर किसान का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया. साथ ही इस समय अमोल कडू की अडत में आये खरीददार सागर इंडस्ट्रीज के राजूसेठ पमनानी व खरीददार गोयल ने इस कपास को प्रति क्विंटल 8 हजार 511 रूपये का दाम देकर खरीदी की. इस अवसर पर मंडी के उपसभापति नाना नागमोते, संचालक मिलींद तायडे, सहायक सचिव प्रवीण पवार, बी. एल. डोईफोडे, निरीक्षक राजेश इंगोले, लेखापाल के. एस. मोरे, डी. डी. चिंचखेडे व किरण सावले सहित कई गणमान्य व किसान उपस्थित थे.