अमरावती

पार्षद अर्चना धामने ने 40 साल से प्रलंबित नाले का काम किया पूर्ण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27- बडनेरा नई बस्ती प्रभाग 22 की शिवसेना पार्षद अर्चना बंडू धामने के प्रयास से न्यू प्रभात कॉलोनी में पिछले 40 वर्षों से अधूरे पडे नाले का काम पूर्ण किया गया. इस नाले पर सिमेंट, लोहा, काँक्रीट से स्लैब डाला गया.
इस मुख्य नाले के गंदे पानी से वहां आसपास दुर्गंध रहती थी. वहीं जहरिले प्राणियों का डर भी परिसरवासियों को सता रहा था. बारिश के दिनो में यह नाला कचरे से भर जाता था. वहीं आसपास के मकानों में गंदा पानी घरों में घूस जाता था. स्थानीय नागरिकों ने पिछले 40 वर्षों से अनेक पार्षदों से अधूरे पडे नाले को दुरुस्त करने की मांग की.सभी ने आश्वासन दिया मगर काम नहीं हुआ. इस प्रलंबित काम को पार्षद अर्चना धामने ने पूर्ण किया, इस कारण न्यू प्रभात कॉलोनी वासियों ने धामने का आभार माना और वहां नाम का बोर्ड कल 26 जनवरी को लगाया गया. इस समय पापे ठाकुर, राजु आडतिया, मोहन जाकड, जितू मोटवानी, बलराम उत्तमानी, पंचू ठाकुर, अंजली बनसोड, सादीक गदर, शकील खान, डॉ.भटकर, बालासाहब देव, अरुण पाटिल, कृष्णराव गभने, गिरीष नाग, उमेश धोटे, सुरेश इंगले, योगेश ग्वालवंशी, अजय कुकडे, राजन मेडबल्ली, संजय पेलागडे, महेश गभणे, योगेश देव, सचिन वर्‍हाडे, अशोक दुल्हानी, अरुण गोस्वामी, फ्रान्सीस एन्थोनी, सेेलोमन एन्थोनी, डेनिस एन्थोनी, अभय रामटेके, हिमेश भोवते, वैभव चिमोटे, शुभम चंदेल, अन्नु वेल्डिंग वाले, संजय शर्मा, परवेज अहमद, रामदास ठाकरे समेत अनेक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button