90 हजार की रिश्वत लेते पार्षद गिरफ्तार

शराब की दुकान के खिलाफ दी थी शिकायत

* मारेगांव नगर पंचायत में एसीबी का छापा
यवतमाल/दि.19 – लाईसेंस धारक शराब दुकानदार के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए नगर पंचायत के पार्षद ने 90 हजार रुपए की रिश्वत स्विकारी. इस पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कल बुधवार के दिन मारेगांव के नगर पंचायत में छापा मारकर रिश्वत स्विकार करते हुए पार्षद अनिल गेडाम को रंगेहाथो धरदबोचा.
अनिल उत्तमराव गेडाम (45, मारेगांव) यह रिश्वतखोर गिरफ्तार किए गए पार्षद का नाम है. गेडाम प्रभाग क्रं. 13 से नगर पंचायत का प्रतिनिधित्व करते है. गेडाम ने लाईसेंस धारक चिल्लर देशी शराब दुकान के खिलाफ शिकायत की. वह शिकायत पीछे लेने के लिए संबंधित व्यक्ति से रुपए की मांग की. इसकी शिकायत एन्टी करप्शन विभाग में की गई. 10 जनवरी को एसीबी के दल ने रिश्वत मांगने की पडताल की. इसके बाद कल बुधवार 18 जनवरी को एसीबी के दल ने जाल बिछाकर पार्षद अनिल गेडाम को 90 हजार रुपए की रिश्वत स्विकारते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर अधीक्षक अरुण सावंत, देवीदास घेवारे, उपअधीक्षक शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनायक कारेगावकर, ज्ञानेश्वर नालट, अब्दूल वसीम, महेश वाकोडे, सचिन भोयर, सुधीर कांबले, राहुल गेडाम के दल ने की.

 

Back to top button