-
नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ किया खिलवाड
अमरावती/दि.11 – जिला प्रशासन द्बारा एक ओर होम आयसोलेट में घर पर रह रहे मरीजों को घर से बाहर निकलने पर उन पर कार्रवाई कर 25 हजार तक जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं भाजपा पार्षद श्रीचंद तेजवानी विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकापर्ण करते नजर आ रहे है. पार्षद तेजवानी अपनी प्रसिद्धी के लिए नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर शासन द्बारा जारी किए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उडाते नजर आ रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा के जवाहर नगर प्रभाग अंतर्गत आने वाले रामपुरी कैम्प के भीम नगर नए रास्ते का निर्माण का कार्य प्रस्तावित है. जिसका भूमिपूजन गुरुवार को पार्षद तेजवानी ने किया. सूत्रों द्बारा मिली जानकारी के अनुसार पार्षद श्रीचंद तेजवानी की 1 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. नियमों के अनुसार उन्हें 14 दिनों तक होम क्वांरटाइन रहना जरुरी था लेकिन उन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखकर भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भीड इकट्ठा की और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया. पार्षद तेजवानी द्बारा नियमों का पालन न कर प्रसिद्धी के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किए जाने पर उनकी सर्वत्र निंदा की जा रही है.