
प्रतिनिधि/ दि.१५
तिवसा- जैसे तैसे अब अनलॉक हुआ है. ऐसे में पुरान नगर पंचायत के कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया मगर ऐसे वक्त में पार्षद पति सीधे अपनी गुमठी (टीन की दुकान) के निचे घुसकर दो घंटे तक लोटांगण करते हुए दुकान न हटाने की याचना करते रहे. उनकी इस हरकत से लोगों की काफी भीड जमा हो गई थी. अतिक्रमण की कारवाई के कारण कई लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है. शहर के रास्ते पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों की दुकान पर नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने जेसीबी की सहायता से मुख्य रास्ते का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान कुछ व्यवसायियों ने हंगामा मचाते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इस जगह पिछले कुछ वर्षों से चने, सागसब्जी, स्टेशनरी जैसी दुकाने है. मगर इनके कारण यातायात के आवागमन में बाधा निर्माण हो रही है, ऐसा कहते हुए तिवसा नगर पंचायत ने सुबह सभी दुकाने जेसीबी से उखाड फेकी. इस जगह पार्षद सुनीता सुरजुसे की दुकान भी अतिक्रमण में थी इसके कारण उनके पति प्रदीप सुरजुसे सीधे टीन की दुकान के निचे जा घुसे वे बाहर नहीं निकल रहे थे, जिससे खलबली मच गई. अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में बडी संख्या में लोग जमा हो गए. इस वजह से बडी संख्या में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. इस समय मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, तहसीलदार वैभव फरतार, पुलिस निरीक्षक रिता उईके उपस्थित थे. इस जगह हमें दुकान लगाने के लिए पर्यायी व्यवस्था करके दें, ऐसी मांग अतिक्रमण धारकों ने की फिर भी प्रशासन व्दारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.