
अमरावती/दि.3 – प्रभाग क्रमांक 22 बडनेरा की लोकप्रिय पार्षद इशरद बानो मन्नान खान का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. इशरत बानो मुस्लिम समाज की एकमेव महिला पार्षद है. जिसे बडनेरा-अमरावती में ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिलेभर में सभी समाज के लोग पसंद करते है. स्वभाव से हसमुख व खुशमिजाज इशरत बानो बगैर भेदभाव किए समाज के हर व्यक्ति का काम करती है. उनका एक ही मकसद है लोगों भलाई करना. उनकी साफ नियति की वजह से उन्होंने लोगों के दिल व दुवा में अपनी जगह बनाई है. उनके जन्मदिन पर मित्र परिवार व सभी राजनीतिक पार्टीयों व्दारा उनका अभिनंदन कर उन्हें बधाईयां दी गई.
बधाईयां देने वालों में बडनेरा के विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, मनपा में बसपा के गट नेता चेतन पवार, पूर्व पार्षद अयुब खान, शेख नूर, जाकीर जमाल, वसीम खान, शहजाद अहमद, अजमत खान, अजय जयस्वाल, पंकज शर्मा, उमेश नीलगिरे, पूजा जोशी, अजय जोशी, मोहन जाखड, गिरिश नाग, पंचू ठाकूर, सुरेश इंगले, सजल इंगले, सादिक अली, जमीर खान, अनीस साहब, हिदायतउल्ला खान, हिरा स्वामी, अजय सोलंकी, तुषार तेजवानी, जयपाल उत्तमानी, सागर आहूजा, सुमित मोटवानी, अनीस कुरैशी, अभिषेक पंजाबी, रवि पंजाबी, धीरज भिरानी, जय पंजाबी, प्रकाश गिडवानी, भारती पाटिल, संजय बोबडे, मंगेश गाले, एकनाथ बलकानी, बाबा शेख, मुख्तार अहमद, आनंद गोसावी, प्रमोद राउत, संकेत राउत, अर्चना बोबडे, अजहर खान, राजा खान, समीर अहमद, साबीर शेख, आसीफ शेख, उमर खान, फैजल खान आदि का समावेश था.