पार्षद लुंगारे को अटल स्मृति सम्मान
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती उपलक्ष्य में भारतीय बौध्द संघ द्बारा रविवार को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागृह में महिला कल्याण व सशक्तीकरण सम्मेलन तथा अटल स्मृति सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती मनपा की पार्षद सुरेखा लुंगारे को अटल स्मृति सम्मान 2020 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
भारतीय बौध्दसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघ प्रिय राहुलजी की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन राज्यसभा संसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव दुष्यंतकुमार गौतम के हाथों किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी व पुरूषोत्तम रूपाला उपस्थित थे. इस सम्मेलन में समूचे देश में महिलाओं के हितोे हेतु काम करनेवाली डॉक्टरों, शिक्षकों तथा समाज सेविकाओ को अटल स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया. जिनमें भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश सचिव व मनपा पार्षद सुरेखा लुंगारे का भी समावेश रहा. यह अमरावती जिले के लिए बेहद गौरवशाली बात रही. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व संसद सदस्य विनोद सोनकर, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीरसिंह बिभोडी, उत्तरप्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अशोक प्रधान, लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी, राज्यसभा सांसद डॉ.जयनारायण जकीया, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीरकुमार गुप्ता, पूर्व कृषि राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा राज तथा भारतीय बौध्दमहासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मिलिंद नाखले आदि महानुभाव उपस्थित थे.