अमरावती

पार्षद पर २,२०० रुपए का जुर्माना ठोका

रघुवंशी ने रकम अदा कर कार्रवाई का स्वागत किया

  • जन्मदिन पर बैनर लगाने का मामला

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि. १५ – शहर में अनुमति बगैर बैनर, फलक लगाने पर पाबंदी होने के बाद भी पार्षद अतुल रघुवंशी के जन्मदिन पर शहर में शुभकामनाएं देने के लिए फलक लगाए जाने के मामले में मुख्याधिकारी ने पार्षद रघुवंशी पर २,२०० रुपए का जुर्माना ठोका. इस मामले में पार्षद रघुवंशी ने जुर्माने की रकम अदा करने के साथ ही इस कार्रवाई का स्वागत भी किया. शहर में लगातार बढते अतिक्रमण की वजह से सडके काफी संकिर्ण हो चुकी हैं. ऐसे में मुख्य बाजार परिसर में जगह-जगह बगैर अनुमति के बैनर, पोस्टर, फ्लै्नस लगाये जा रहे है. नगर पालिका प्रशासन व्दारा अब तक इस तरह बैनर, पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते नप को लाखों रुपए का नुकसान हुआ. मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने अब ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. मुख्याधिकारी ने अतुल रघुवंशी के जन्मदिन पर लगाए गए बैनर, पोस्टर की अनुमति की रकम २ हजार रुपए और २०० रुपए का जुर्माना समेत २,२०० रुपए जमा कराने के निर्देश जारी किये है. रघुवंशी ने भी विरोध न करते हुए बगैर देरी लगाए जुर्माना अदा कर दिया है.

  • इस कार्रवाई का स्वागत

आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए नप प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उसका मैं स्वागत करता हुं, नोटीस मिलते ही तत्काल मैंने जुर्माने की राशि अदा कर दी है. – अतुल रघुवंशी, पार्षद चांदुर बाजार, नप.

Related Articles

Back to top button