पार्षद सुरेखा लुगारे को नारी शक्ति पुरस्कार
कॉसमॉस बैंक का अष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम

अमरावती/दि. २८ – नवरात्री उत्सव के अवसर पर अष्टमी के दिन जव्हार रोड, बडनेरा रोड, मार्केटयार्ड स्थित कॉसमॉस बैंक की तीनों शाखा में मातृशक्ति पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समय शहर की समाजसेविका, भाजपा महिला मोर्चा की महाराष्ट्र प्रदेश सचिव तथा पार्षद सुरेखा लुंगारे का तीनों शाखा में मातृ पूजन कर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया.
सबसे पहले हर शाखा में सरस्वति माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मार्केट यार्ड शाखा में पांडे व्दारा प्रास्ताविक किया गया. जव्हार रोड शाखा में दिपक माथुरकर व बडनेरा रोड शाखा में राजेंद्र वानखडे ने प्रास्ताविक किया. इस समय सुरेखा लुंगारे ने तीनों बैंक के कर्मचारी व अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए बैंक के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की. महिलाओं ने सकारात्मक दृष्टि रखते हुए संयम के साथ काम किया तो निश्चित ही सफलता मिलती है, ऐसा महत्वपूर्ण संदेश देते हुए सत्कार किये जाने पर आभार माना. इस समय कुमारी सांजली वानखडे का राष्ट्रीय स्विमिंग स्पर्धा में सुवर्ण पदक मिलने पर सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सई चौधरी, दिपक माथुरकर, राजेंद्र वानखडे, हरिश qपपलकर ने अथक प्रयास किये.