
अमरावती/दि.12- शहर के हृदयस्थल राजकमल चौक पर लगाये गये लव अंबानगरी स्टेच्यू पर तत्कालीन पार्षद प्रणित सोनी ने अपना नाम अंकित किया है. यह अनुचित है. इसलिए संबंधित स्टेच्यू पर से पार्षद का नाम हटाया जाए. यह मांग आज कांग्रेस ने निगमायुक्त को सौंपे निवदेन से की. आयुक्त ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे ने आयुक्त को दिए निवेदन में बताया कि, जिला नियोजन समिति की निधि से संबंधित स्टेच्यू का निर्माण किया गया है. इसलिए इस काम का भूमिपूजन, उद्घाटन, लोकार्पण पालकमंत्री के हस्ते करना बंधनकारक है. लेकिन भाजपा पार्षद ने केवल श्रेय के लिए संबंधित स्टेच्यू पर अपना नाम अंकित कराया है. एक ओर जहां 8 मार्च के बाद मनपा में प्रशासक राज लागू हो गया. जिससे किसी भी पूर्व पार्षद द्बारा विकास कार्यो का मनमर्जी लोकार्पण नहीं किया जा सकता. मनपा द्बारा संबंधित नाम फलक निकालने की कार्रवाई करने के बाद भी भाजपा पदाधिकारियों ने जोर जबर्दस्ती कर संबंधित नाम फलक दुबारा लगाने का गैरकृत्य किया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कांग्रेस ने मनपा आयुक्त से की है.