अमरावती

10 वीं-12 वीं के विद्यार्थियों हेतु समुपदेशन की सुविधा

जिलानिहाय समुपदेशकों की नियुक्ति

* तनाव कम करने में करेंगे सहायता
अमरावती/दि.10– कोविड वायरस का संक्रमण कम हो जाने के चलते कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ऑफलाईन पध्दति से ली जानी है. ऐसे में शिक्षा मंडल द्वारा विद्यार्थियोें की सुविधा हेतु जिलानिहाय समुपदेशकों की नियुक्ति करते हुए हेल्पलाईन नंबर भी जारी किये गये है और तनाव को कम करने हेतु विद्यार्थियोें के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी.
बता दें कि, आगामी 4 से 30 मार्च तक कक्षा 12 वीं की तथा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक कक्षा 10 वीं की लिखीत परीक्षा होनेवाली है. इसे लेकर आनेवाली समस्याओं को हल करने हेतु कर्मचारियों को हेल्पलाईन सुविधा के लिए नियुक्त किया गया है.
* इन समुपदेशकों की हुई नियुक्ति
राज्य शिक्षा मंडल के अमरावती विभाग द्वारा जिलानिहाय समुपदेशक नियुक्त किये गये है. जिसमें अमरावती जिले के लिए डी. जी. मेटांगे (9420187903), सी. एम. गुलवाडे (8007042402) , बी. के. किन्नाके (0721-26662608), एस. एम. पाचंगे (0721-2662608) का समावेश है

* शिक्षा बोर्ड के हेल्पलाईन नंबर
10 वीं के लिए 0721-2662608 9420187903, 9890371073
12 वीं के लिए 0721-2662608 8007042402, 8467142564
* किस परीक्षा में कितने विद्यार्थी
कक्षा 10 वीं – 1,60,946
कक्षा 12 वीं – 1,54,578

Related Articles

Back to top button