अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘थर्टी फर्स्ट’ के जश्न का ‘काउंट डाउन’ शुरु

नववर्ष का स्वागत करने अमरावती तैयार

* हर ओर दिख रहा जबर्दस्त उत्साह
* जगह-जगह हो रही जश्न की तैयारी
अमरावती/दि.30 – नया साल शुरु होने में अब महज एक दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में ‘थर्टी फर्स्ट नाईट’ की पार्टियों और नये साल का जश्न मनाने को लेकर एक तरह से ‘काउंट डाउन’ शुरु हो गया है. नये साल का स्वागत करने हेतु सभी बार व रेस्टारेंट सहित क्लबों एवं सहनिवास वाले संकुलों में पार्टियों का आयोजन किया जाता है और कई लोगबाग घुमने-फिरने के लिहाज से बाहर भी जाते है. इसके अलावा बाजार में भी खरीददारी का जमकर दौर चलता है. जिसके चलते बाजारों में इस समय हर ओर रोशनाई दिखाई दे रही है और चारों तरफ नये साल के आगमन को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि, युवाओं में ‘थर्टी फर्स्ट’ के सेलिब्रेशन को लेकर जबर्दस्त उत्साह रहता है और युवाओं द्वारा ‘थर्टी फर्स्ट नाईट’ के जश्न हेतु काफी पहले से तैयारियां करनी शुरु की जाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर के होटल, पब व रेस्टारेंट मालिकों द्वारा ‘थर्टी फर्स्ट’ की पार्टियों के लिए जमकर तैयारियां की गई है. जिसके चलते वर्ष 2024 को विदाई देने तथा नववर्ष 2025 का स्वागत करने हेतु अमरावती शहर पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है. जिसके तहत नववर्ष का स्वागत भी विविध तरीकों से होता दिखाई देगा. कही आधुनिक व प्राक्षात्य पद्धति से नये साल का स्वागत होगा, तो कही पर पारंपारिक समारोह आयोजित होंगे. पारिवारिक उत्साह एवं युवाओं के जश्न को देखते हुए व्यवसायियों द्वारा भी अलग-अलग आयु गुट के लोगों हेतु अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है. नववर्ष के निमित्त होटलों में ‘थर्टी फर्स्ट नाईट’ की पार्टियों सहित कई मनोरंजनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये है तथा भोजन में विभिन्न स्वादिष्ट व्यांजनों का मेनू भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा नववर्ष के आनंद को अपने तक ही सीमित रखने की बजाय समाज के वंचित घटकों तक पहुंचकर उनके साथ नववर्ष की खुशी मनाने की योजना भी कई सामाजिक संस्थाओं व संगठनों द्वारा बनाई गई है. जिसके तहत जगह-जगह पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण स्वास्थ्य शिविर मरीजों को फल वितरण, दवाई वितरण, शालेय साहित्य वितरण व खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाएगा.

* न्यू ईयर ईव पर आकर्षक पैकेज
शहर के बाजारों में विविध दुकानें नववर्ष के स्वागत हेतु कई तरह की आकर्षक वस्तुओं से सज गई है. अपने प्रिय व्यक्ति को उपहार देने हेतु गिफ्ट खरीदते हुए नववर्ष का स्वागत करने हेतु ग्राहकों की अच्छी खासी भीड बाजारों में देखी जा सकती है. साथ ही 31 दिसंबर व 1 जनवरी की दरम्यानी रात ठीक 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी करते हुए नववर्ष का स्वागत करने हेतु कई लोग पटाखें भी खरीद रहे है. जिसके चलते पटाखों की दुकानों में भी अच्छी खासी भीड है. इसके अलावा ‘थर्टी फर्स्ट’ का सेलिब्रेशन करने वालों के लिए होटल व्यवसायियों द्वारा वेजिटेरियन व नॉन वेजिटेरियन व्यंजनों के साथ ड्रिंक्स को लेकर आकर्षक पैकेज दिये गये है. साथ ही कई होटलों व रेस्टारेंट में डीजे एवं लाइव म्यूझिक के साथ ‘थर्टी फर्स्ट नाईट’ की सेलिबे्रशन पार्टियों का आयोजन किया गया है.

* हाउस होल्ड पार्टियों का भी बढा टे्ंरड
होटलों व रेस्टारेंट में आयोजित होने वाली पार्टियों के महंगे प्रवेश शुल्क तथा वहां पर होने वाली भीडभाड के चलते शहर के कई लोगों ने विगत कुछ वर्षों से हाउस होल्ड पार्टियों का भी पर्याय चुनना शुरु किया है. फ्लैट संस्कृति के चलते अपनी रिहायशी सोसायटी के प्रांगण में अथवा घरों में सामूहिक रुप से कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. जहां पर परिवार सहित नववर्ष का उत्सव मनाया जाता है और किसी न किसी थीम पर पार्टियां आयोजित की जाती है. जिसके तहत बोहेमियन, सुपर हीरो, डिस्को नाइट्स व पॉप कल्चर की थीम पर आधारित पार्टियों का जमकर आयोजन किया जाता है.

* नववर्ष के स्वागत हेतु चिखलदरा ‘हाउसफुल’
– कुछ होटलों में 20 से 30 फीसद दरवृद्धि
– बडे होटलों में 60 फीसद बुकिंग हुई फुल
– गुजरते साल को विदाई देने तथा नये साल का स्वागत करने हेतु कई लोग विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा सहित मेलघाट के जंगलों का रुख करते है. जिसके चलते इस वर्ष भी चिखलदरा में ‘थर्टी फर्स्ट’ का जश्न मनाने हेतु पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी रहने वाली है. इस समय चिखलदरा के बडे होटलों में 60 फीसद कमरों की बुकिंग फुल हो चुकी है. साथ ही मध्यम होटलों व होम स्टे में भी पर्यटकों ने जमकर बुकिंग करवाई है. जिसके चलते नववर्ष की पूर्व संध्या पर चिखलदरा हाउस फुल दिखाई देने वाला है. इस स्थिति के मद्देनजर पर्यटन नगरी के कई होटलों ने अपने कमरों की दरों में 20 से 30 फीसद का इजाफा भी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, चिखलदरा में देवी प्वॉईंट, भीम कुंड, बैलेंसिंग स्ट्रोन प्वॉईंट, गाविलगढ किला, हरिकेन प्वॉईंट व पंचबोल प्वॉईंट जैसे कई आकर्षक व नयनरम्य स्थान है. साथ ही इन दिनों चिखलदरा में जंगल सफारी की सुविधा भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो गई है. साथ ही साथ ठंडी हवा का स्थान रहने वाले चिखलदरा में सर्दियों के मौसम दौरान वातावरण बेहद आल्हाददायक हो जाता है जिसके चलते ‘थर्टी फर्स्ट की नाईट’ बिताने और नये साल का स्वागत करते हुए जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक चिखलदरा पहुंचते है. चिखलदरा में बडे व मध्यम स्वरुप के करीब 50 से 60 होटल है. साथ ही कुछ सरकारी महकमों के विश्रामगृह भी है. इन सभी स्थानों पर लगभग 700 से एक हजार पर्यटक रुक सकते है. ऐसी जानकारी चिखलदरा होटल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीवर्धन करंडे व सचिव मनोज शर्मा द्वारा दी गई है.

* 36 घंटे के लिए चिखलदरा जाने वाले रास्तों पर ‘वनवे’
नववर्ष की पूर्व संध्या पर चिखलदरा पहुंचने वाली पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए पर्यटन नगरी की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक जाम सहित सडक हादसों की स्थिति को टालने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस ने 36 घंटों हेतु ‘वनवे’ घोषित कर दिया है. जिसके तहत परतवाडा से चिखलदरा जाने हेतु धामणगांव गढी वाले मार्ग तथा चिखलदरा से परतवाडा वापिस आने हेतु सेमाडोह वाले मार्ग का प्रयोग किया जा सकेगा. इसके साथ ही चिखलदरा में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु चिखलदरा पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस दल की तैनाती रहेगी. यह जानकारी देते हुए चिखलदरा के थानेदार आनंद पिदुलकर ने बताया कि, चिखलदरा में भीडभाड होने वाले 7 से 8 स्थानों पर पुलिस बल की फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाई जाएगी.

Back to top button