अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की काऊंटिंग होगी लोकशाही भवन में

अन्य 6 निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना अपने-अपने क्षेत्र में

* मेलघाट की धारणी के नये प्रशासकीय भवन में, अचलपुर कल्याण मंडपम और धामनगांव की चांदूर रेल्वे के आईटीआई कॉलेज में
अमरावती/दि.18- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन व्दारा जोर शोर से जारी है. सूत्रों के मुताबिक इस बार अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में होने वाली है. अन्य 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना इसी दिन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में होगी.
अमरावती शहर के विद्यापीठ रोड पर जिला प्रशासन व्दारा दुमंजिला भव्य शासकीय इमारत का निर्माण किए जाने के बाद इस बार पहली दफा लोकसभा चुनाव की मतगणना लोकशाही भवन में हुई थी. पश्चात अब आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जिले के अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना भी इसी लोकशाही भवन में 23 नवंबर को होने वाली है. इसके अलावा 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में होगी, ऐसी सूत्रों ने जानकारी दी. धामनगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना चांदूर रेल्वे के आईटीआई कॉलेज में, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना धारणी के नवनिर्मित प्रशासकीय भवन में, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना तिवसा के तहसील कार्यालय में, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना परतवाडा के शहर के कल्याण मंडपम में और वरुड-मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना मोर्शी के शिवाजी हाईस्कूल की इमारत में होने वाली है. प्रशासन व्दारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

27 अक्तूबर को प्रशिक्षण
सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन व्दारा कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई है और आगामी 27 अक्तूबर को मतदान के लिए ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाने वाला है.

बडनेरा और अमरावती की मतगणना लोकशाही भवन में
विधानसभा चुनाव की बडनेरा और अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में होगी. अन्य 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में होगी. प्रशासन व्दारा चुनाव निर्णय अधिकारी के मार्गदर्शन में तैयारियां जारी है.
प्रवीण देशमुख, नायब तहसीलदार (चुनाव)

 

Related Articles

Back to top button