विद्यापीठ चुनाव की मतगणना शुरू, अभी तक कोई नतीजा घोषित नहीं
कल दोपहर तक चलेंगी मतगणना
* दो सभागृह में आठ टेबल पर की जा रही है सुबह 8 बजे से मतगणना
अमरावती/दि.22– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट, विद्या परिषद और अब्यास मंडल प्राधिकरण चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से विद्यापीठ के वनस्पतिशास्त्र विभाग सभागृह और ज्ञानस्त्रोत केंद्र के अभ्यासिका में शुरू हो गई है. यह मतगणना कल दोपहर तक चलने की संभावना व्यक्त की गई है. आज चुनाव नतीजे शाम 5 बजे के बाद घोषित होने की जानकारी विद्यापीठ के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई है.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट, विद्या परिषद और अभ्यास मंडल प्राधिकरण के चुनाव रविवार 20 नवंबर को हुए. मतदान के बाद मतगणना मंगलवार 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू की गई है. विद्यापीठ के वनस्पतिशास्त्र विभाग के सभागृह और ज्ञानस्त्रोत केंद्र के अभ्यासिका में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, कुलसचिव तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ. तुषार देशमुख के मार्गदर्शन में की जा रही है. इस मतगणना के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें कुलसचिव तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ. तुषार देशमुख, बायोटेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, भूगर्भशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. यादवकुमार मावले, शिक्षणशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. गजानन गुल्हाने, केमिकल टेक्नॉलॉजी विभाग के डॉ. अशोक राठोड व राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रणव कोलते का समावेश है.
रविवार को अमरावती विभाग के पांच जिलो के 63 मतदान केंद्रो पर मतदान होने के बाद सिलबंद मतपेटियां रात तक विद्यापीठ में पहुंच गई. आज सुबह 8 बजे इन सभी मतपेटियों को खोला गया. सर्वप्रथम मतपेेटियों को खोलने के बाद मतपत्रिका की गणना नियुक्त किए गए चार गुटो द्वारा की गई. यह कार्य उपकुलसचिव डॉ. सुलभा पाटील, मिनल मालधुरे, सहायक कुलसचिव साक्षी ठाकुर और स्मिता साठे के नियंत्रण में 40 महिला कर्मचारियों ने संभाला. मतगणना के लिए आठ गुटो का गठन किया गया है. प्रत्येक गुट में दो गणक नियुक्त किए गए है और कुल आठ गुट में 59 कर्मचारी मतगणना का काम संभाल रहे है. गुट क्रमांक 1 में गणक के रुप में दीपक वानखडे व लेखनिक एम.एस.तायडे, गुट नं.2 में डॉ. अविनाश असनारे व लेखनिक मोहन डाबरे, गुट नं. 3 में गणक शशिकांत रोडे व लेखनिक जे.डी.भडके, गुट नं.4 में गणक आर.एम.नरवाडे व लेखनिक वाई.बी.कांत, गुट नं.5 में गणक विक्रांत मालवीय व लेखनिक नरेंद्र घोटोल, गुट नं.6 में गणक विरेंद्र निमजे व लेखनिक पी.आड़.गुल्हाने, गुट नं.7 में गणक डॉ. दादाराव चव्हाण व लेखनिक एस.डी. ठाकरे और गुट नं. 8 में गणक के रुप में ऋतुराज देशमुख व लेखनिक के रुप में राजेश उपाध्ये काम संभाल रहे है. सुबह 8 बजे मतपेटियां खोलने के बाद मतगणना की गणना और उसे मिलाने के बाद दोपहर बाद प्रत्यक्ष में 59 कर्मचारियों द्वारा आठ टेबल पर मतगणना की शुरूआत की गई है. शाम 5 बजे के बाद चुनव नतीजे घोषित किए जाने की शुरूआत होगी. यह मतगणना बुधवार को दोपहर 2 से 3 बजे तक चलने की संभावना व्यक्त की गई है.