अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वकील संघ चुनाव की मतगणना अब 30 को

गुढी पाडवा पर होगा नये अध्यक्ष का ऐलान

* चुनाव अधिकारियों की उम्मीदवारों संग बैठक
* 40 सहायक नहीं कर सकेंगे किसी का भी प्रचार
अमरावती/ दि. 27 – जिला वकील संघ चुनाव की वोटिंग शनिवार 29 मार्च को संपन्न होगी. वोटोें की गिनती अगले दिन रविवार 30 मार्च को किए जाने का निर्णय उम्मीदवारों की सम्मति से चुनाव अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री और सहायक अधिकारी एड. शहजाद नैयर ने लिया है. रविवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. शनिवार को वोटिंग पश्चात मतपेटियां सील कर सुरक्षित कक्ष में रखी जायेगी. कक्ष को भी सील किया जायेगा.
थकान के कारण निर्णय
बुधवार को इस संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. चुनाव अधिकारी एड. कलंत्री ने बैठक में सभी उम्मीदवारों के सामने यह विषय रखा कि 29 मार्च को शाम 5 बजे तक मतदान का काम चलेगा. जिससे चुनाव अधिकारी और उनके सहयोगी थक जायेंगे. अत: मतगणना अगले दिन कराए तो बेहतर रहेगा. जिसे सभी प्रत्याशियों ने मान्य किया.
मोबाइल बंदी, दिव्यांगों हेतु सुविधा
चुनाव अधिकारी कलंत्री ने बताया कि दिव्यांगों के लिए मतदान में सुविधा रहेगी. उन्हे कतार में नहीं लगना होगा. ऐसे ही मुस्लिम वकील भी शीघ्र अपना वोट डालकर जा सकेंगे. मतदान कक्ष में मोबाइल के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. उसी प्रकार कक्ष में केवल वोटर्स और चुनाव अधिकारियों को प्रवेश रहेगा. मतगणना के समय उम्मीदवार अपने दो प्रतिनिधि नियुक्त कर सकेंगे.
सहायक अधिकारी प्रचार से वंचित
चुनाव अधिकारी एड. कलंत्री ने बताया कि उनके सहायक एड. शहजाद नैयर के अलावा मतगणना और मतदान में सहायता हेतु 40 वकीलों का पैनल चुना गया है. इन 40 सहायकों को किसी भी प्रत्याशी के प्रचार की अनुमति नहीं होगी. यदि कोई सहायक किसी उम्मीदवार का प्रचार करते पाया गया तो उसका नाम सहायक की सूची से हटा दिया जायेगा. सभी उम्मीदवारो ंने चुनाव अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि चुनाव प्रक्रिया में संपूर्ण सहयोग करेंगे.

Back to top button