अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में मतगणना 14 टेबल पर

25 राऊंड में दोपहर तक चुनाव नतीजे

दर्यापुर/दि.22– विधानसभा चुनाव के लिए दर्यापुर उपविभाग के 342 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान हुआ. शहर के दर्यापुर-अकोट मार्ग पर कृषि उपज मंडी में नियोजित स्ट्राँग रुम में ईवीएम मशीन रखी गई है. परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. मतगणना शनिवार को होनेवाली है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूर्ण की है. मतगणना के लिए 24 टेबल पर 25 राऊंड के जरिए दोपहर तक संपूर्ण नतीजे हाथ हाने की जानकारी एसडीओ तथा चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश्वर हांडे, सहायक अधिकारी डॉ. रविंद्रकुमार कानडजे ने दी. साथ ही सैनिक व पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए 11 स्वतंत्र टेबल रहनेवाले है.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहे इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे. प्रशासन द्वारा मतदान जनजागृति करने के बावजूद 66.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे है. साथ ही सभी में कौन बाजी मारेगा, इस बाबत चर्चा जारी है. सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने उम्मीदवार की जीत के लिए अनेक प्रयास किए. अब उम्मीदवार ने मतगणना की तरफ ध्यान केंद्रीत किया है. शनिवार 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. 14 टेबल पर मतगणना होनेवाली है. इसके लिए प्रत्येक टेबल के पीछे एक पर्यवेक्षक, एक सहायक और सुक्ष्म निरीक्षक और कर्मचारी ऐसे कुल 48 लोग रहेगे. स्ट्राँग रुम से मतगणना के लिए टेबल पर ईवीएम लाने के लिए 16 कर्मचारी रहनेवाले है.

* 30 हजार से अधिक वोटो से बलवंत वानखडे की जीत
2019 के विधानसभा चुनाव में बलवंत वानखडे 30 हजार 519 वोट से चुनाव जीते थे. कांग्रेस के बलवंत वानखडे को 95 हजार 889 तथा भाजपा के रमेश बुंदिले को 65 हजार 370 वोट मिले थे. निर्दलीय सीमा सावले को 18 हजार 429, वंचित की रेखा वाकपांजर को 4612, रिपाइं के एड. संतोष कोल्हे को 1482 तथा बीएसपी, एमपीएस, एआरपी, बहुजन पार्टी और निर्दलीयों को केवल तीन आंकडों में वोट मिले थे. इस बार त्रिकोणी मुकाबला रहने से नतीजा क्या आता है, इस बाबत सभी में उत्सुकता है.

* त्रिकोणी मुकाबलो में दो पूर्व विधायकों का भविष्य दांव पर
शिंदे सेना के अभिजीत अडसूल, युवा स्वाभिमान के रमेश बुंदिले यह दो पूर्व विधायकों के साथ शिवसेना उबाठा के गजानन लवटे के बीच त्रिकोणी मुकाबला है. निर्वाचन क्षेत्र के कुणबी, मुस्लिम और बारी समाज के वोट निर्णायक साबित होनेवाले है. लवटे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अभिजीत अडसूल के प्रचारार्थ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वंचित के अंकूश वाकपांजर के लिए एड. प्रकाश आंबेडकर ऐसे तीनों दिग्गज नेताओं की दर्यापुर में सभा हुई. लेकिन वायएसपी के बुंदिले और प्रहार के अरुण वानखडे इन उम्मीदवारों को जिला व स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रचार करना पडा.

Related Articles

Back to top button