25 वोट का अंतर रहने से यवतमाल की मतगणना रोकी जाए
अनिल राठोड की उच्च न्यायालय में याचिका
नागपुर/दि.31– 25 वोट का अंतर दिखाई देने से यवतमाल-वाशिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना रोकने की मांग समनक जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल राठोड ने मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में की है. उन्होंने इस संदर्भ में याचिका दायर की है. याचिका पर आज सुनवाई होने की संभावना है.
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में वाशिम विधानसभा क्षेत्र से 2 लाख 15 हजार 948 तथा रालेगांव विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 93 हजार 973 मतदाताओं ने मतदान किया रहने की बात घोषित की थी. पश्चात राठोड को वाशिम विधानसभा क्षेत्र से 2 लाख 15 हजार 953 तथा रालेगांव विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 93 हजार 993 मतदाताओं ने मतदान किया रहने की जानकारी दी गई. दोनों जानकारी में कुल 25 वोट का अंतर है. इसलिए राठोड ने 29 मई को चुनाव निर्णय अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. इस ज्ञापन पर तत्काल निर्णय लेने के निर्देश देने, मतगणना को रोकने और यह चुनाव अवैध ठहराए जाए, ऐसा याचिका में दर्ज किया गया है.