23 नवंबर को मतगणना की शुरूआत सुबह 8 बजे से होगी
जिले में मतगणना के लिए 112 टेबल और पोस्टल गणना के लिए 51
* तिवसा, मोर्शी और अचलपुर में प्रत्येकी 23 राऊंड में मतगणना
* बडनेरा अमरावती और दर्यापुर में 25, मेलघाट में 26 और धा.रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र की 27 राऊंड में होगी मतगणना
अमरावती/दि.18- जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान बुधवार 20 नवंबर को समाप्त होने के बाद शनिवार 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरूआत होगी. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 112 टेबल लगेंगे. जबकि पोस्टल मतगणना के लिए 51 टेबल रहेंगे. जिले के तिवसा, अचलपुर, मोर्शी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राऊंड में जबकि बडनेरा, अमरावती, दर्यापुर की 25, मेलघाट की 26 और धामनगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सर्वाधिक 27 राऊंड में होंगी.
जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि जिले के 2708 मतदान केंद्रों से 20 नवंबर को मतदान होने के बाद ईवीएम मशीनें संबधित विधानसभा क्षेत्र निहाय स्ट्राँग रुम पहुंचा दी जाएगी. पश्चात मतगणना के लिए स्ट्राँग रुम को 23 नवंबर को सुबह सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा और सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरूआत होगी. ईवीएम की मतगणना के लिए आठोें विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येकी 14 टेबल यानी जिले में 112 टेबलों में मतगणना होगी. इसके अलावा पोस्टल वोटिंग की मतगणना 51 टेबलों पर और सेवा मतदाताओं के लिए 20 टेबल पर मतगणना की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाताओं की संख्या को देखते हुए मतगणना के 27 राऊंड धामनगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र के होगे. इसके अलावा मेलघाट के 26 बडनेरा अमरावती और दर्यापुर के 25 तथा तिवसा, अचलपुर और मोर्शी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राऊंड में होगी. मतगणना का नियोजन पूर्ण हो गया है. चुनाव विभाग मतदान के बाद मतगणना के लिए सुसज्ज है.