विद्यापीठ रोड के नवनिर्मित लोकशाही भवन में होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से जारी
* जिला स्तर पर 25 नोडल अधिकारी, विविध कक्ष भी स्थापित
* कलेक्ट्रेट पर आत्मदहन विरोधी दल भी तैनात
अमरावती /दि. 20– अमरावती लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरशोर से शुरु हो गई है. हर बार लोकसभा चुनाव की मतगणना बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में हुआ करती थी. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की मतगणना विद्यापीठ रोड पर पशुवैद्यकीय कार्यालय के भीतर खुली जगह पर निर्माण किए गए भव्य लोकशाही भवन में होने की सूत्रों ने जानकारी दी है. इस निमित्त इस भवन में पुलिस के बंंदोबस्त में जोरदार तैयारी की जा रही है.
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अमरावती संसदीय क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरदार शुरु कर दी गई है. कलेक्ट्रेट व नियोजन भवन में विविध कक्ष स्थापित करने के बाद नोडल अधिकारियों की ही नियुक्ति कर दी गई है. जिला स्तर पर कुल 25 नोडल अधिकारी रहनेवाले है. इन अधिकारियों की सूची भी तैयार कर ली गई है. इसके अलावा मतदान होने के बाद मतपेटियां (इवीएम) सुरक्षा घेरे में रखने के लिए स्ट्राँग रुम और मतगणना के लिए ही इमारत का चयन कर लिया गया है. हर दफा अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाद मतगणना बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम पर की गई है. लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया गया है. सूत्रो ने जताई है. बताया जाता है कि, विद्यापीठ रोड स्थित जिला पशुवैद्यकीय कार्यालय के भीतर निर्मित किए गए भव्य लोकशाही भवन में अमरावती संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. इस कारण इस इमारत में जोरशोर से तैयारी जारी है. साथ ही इस भवन की तरफ जाने के लिए अलग से रोड का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही भवन के सामने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. दुमंजिला यह लोकशाही भवन काफी बडा है और अमरावती संसदीय क्षेत्र में आनेवाले 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए यहां अलग-अलग कक्ष भी रह सकते है. इस कारण इस बार अमरावती लोकसभा चुनाव की मतगणना इस लोकशाही भवन में हो सकती है.
* कलेक्ट्रेट पर 8 कक्ष स्थापित
जिलाधिकारी कार्यालय व नियोजन भवन में लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग कक्ष स्थापित किए गए है. इनमें आचारसंहिता शिकायत निवारण कक्ष और नामांकन कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय में है. इसके अलावा वन विंडो सेल, मीडिया सेल, चुनावी खर्च सेल, मटेरियल मैनेजमेंट सेल, पोस्टल बैलेट और मतदाता सूची सेल का समावेश है. इसके अलावा आचारसंहिता लागू होते ही मोर्चे सहित विविध आंदोलन पर पाबंदी रहने से जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदहन विरोधी दल तैनात किया गया है. जिसमें एक पुलिस उपनिरीक्षक, दो महिला पुलिस कर्मी और दो पुरुष पुलिस कर्मी ऐसे पांच पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश है. इसी तरह आचारसंहिता शिकायत निवारण कक्ष में 24 घंटे की तीन शिफ्ट में दो-दो अधिकारियों को कार्यरत किया गया है. साथ ही जिले से अधिकारी और कर्मचारियों को चुनावी काम के लिए 30 वाहनों की व्यवस्था की गई है. शासकीय वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी खनिकर्म अधिकारी इमरान शेख है.
* चुनावी खर्च के लिए स्वतंत्र कक्ष
उम्मीदवारो के चुनावी खर्च का लेखाजोखा रखने के लिए नियोजन भवन की दूसरी मंजिल पर नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे के नेतृत्व में 20 लोगो का दल तैनात रखा गया है. जिला स्तर पर ऐसे तीन दल रहेगे. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक दल रहेगा. एक दल में एक लेखाधिकारी और दो सहायक लेखाधिकारी शामिल रहेगे. नियोजन भवन के इस कक्ष में नोडल अधिकारी सहित प्रथम श्रेणी के तीन अधिकारी, द्वितीय श्रेणी के 10 अधिकारी और 7 तृतीय श्रेणी के अधिकारी रहेगे.
* चुनावी प्रचार पर रहेगी कडी नजर
लोकसभा चुनाव के समय हर उम्मीदवार के प्रचार पर चुनाव विभाग की कडी नजर रहनेवाली है. प्रत्येक उम्मीदवार के प्रचार सभाओं पर एक अधिकारी, एक कर्मचारी, एक पुलिस कर्मी और एक वीडिओग्राफर रहेगा. इसी तरह एसएसटी, वीएसटी और एमसीएमसी के लिए भी एक अधिकारी, एक कर्मचारी, एक पुलिस कर्मी और वीडिओग्राफर रहेगा.
* नई इमारत में होगी मतगणना
इस बार अमरावती लोकसभा चुनाव की मतगणना विद्यापीठ रोड स्थित नवनिर्मित लोकशाही भवन में होगी. यहां सभी तरह की व्यवस्था है. इस कारण इसी इमारत में यह मतगणना होगी.
– शिवाजी शिंदे, उपजिलाधिकारी (चुनाव), अमरावती.