* मतगणना निरीक्षक स्वामी और हजारिका पहुंचे
* अमरावती और बडनेरा विधानसभा की काऊंटिंग
* बियानी चौक पर लगाए लाऊड स्पीकर
अमरावती/दि. 22 – विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु होने में तनिक भी विलंब नहीं किया जाएगा. डॉट 8 बजे काऊंटिंग शुरु कर देने की जानकारी जिलाधीश सौरभ कटियार ने आज दोपहर लोकशाही भवन के बाहर दी. वे मतगणना की तैयारियों को फाइनल टच होते और अंतिम सूचनाएं देने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि, दोनों अमरावती और बडनेरा विधानसभा सीटों के निरीक्षक सौरभ स्वामी एवं हजारिका यहां पहुंच गए हैं. उसी प्रकार 14-14 टेबल पर काऊंटिंग होगी.
जो कर्मचारी-अधिकारी मतगणना करनेवाले हैं. उन्हें आज दोपहर मतगणना स्थल लोकशाही भवन बुलाकर फाइनल निर्देश दिए गए. इस समय जिलाधीश कटियार के साथ चुनाव अधिकारी अमरावती एसडीओ अनिल भटकर और बडनेरा के विवेक जाधव व अन्य अफसरान मौजूद थे. उन्होंने बताया कि, बियानी चौक पर लाऊड स्पीकर लगा दिए गए हैं. ऐसे ही लोकशाही भवन के बाहर भी खासों आम के लिए लाऊड स्पीकर से फेरीनिहाय मतगणना की जानकारी घोषित की जाएगी. यह भी बताया गया कि, मतगणना अधिकारियों को सबेरे 6 बजे रिपोर्टींग करनी है. 7 बजे स्ट्राँग रुम खोला जाएगा. ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार लेकर गिनती होगी.