* अमरावती में विश्व धम्म सम्मेलन
* कई देशों से आए बौध्द धर्मावलंबी
अमरावती/ दि. 26- भारतीय संविधन बुध्द के न्याय, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व के विचार पर आधारित है, लेकिन इस विचारधारा को न माननेवाले संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं देंगे., ऐसी बात रिपब्लिकन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने कही. आनंदराज आंबेडकर दो दिवसीय विश्व धम्म सम्मेलन में बोल रहे थे. पारियाति फाउंडेशन, विश्व धम्म परिषद एक्शन कमेटी के सहयोग से शनिवार को साइंस कोर मैदान में विश्व धम्म सम्मेलन का उद्घाटन आनंदराज आंबेडकर के हाथों किया.
आंबेडकर ने अपने भाषण में आगे कहा कि देश में बुध्द के अवशेषों को मनुवादियों ने नष्ट कर दिया. लेकिन देश ने बुध्द को स्वीकार कर लिया, जिन देशों ने बुध्द को स्वीकार किया, वे देश धीरे- धीरे प्रगति कर रहे हैं.
आनंदराज ने कहा कि भारत की पहचान यही है कि जब देश के प्रधानमंत्री विदेश जाते है तो कहते है कि वह बुध्द की धरती से आए है. सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी रावसाहेब मोहोड ने धम्म परिषद का प्रस्ताव रखा. धम्म परिषद की अध्यक्षता श्रीलंका के भदंत मनापाहा सुबोधि वामसा थेरो ने की. कार्यक्रम में भदंत नागसेन, भदंत शीलधन, भदंत नंदघोष, संघशीला, श्रामनेरी कुंडलकेसा, श्रामनेरी खीमा भिकुनी, भदंत रथपाल, भदंत नंदघोष, मुख्य आयोजक प्रमोद इंगले, राजेश वानखडे, रविंद्र वैद्य, प्रकाश बनसोड, साहेबराव वानखडे,किरण गुड्डे, वीएम वानखडे, अंकुश आठवले, सुनील रामटेके, वंदना तायडे, नितिन कदम, तृप्ति मेश्राम, राहुल मेश्राम, अनिता सोमकुवर, विनोद इंगले, देवानंद मोंढे, गुंजन मेश्राम, रिपब्लिकन सेना के प्रदेश अध्यक्ष काकासाहेब खंबालकर, श्रीपति ढोले, प्रो. विनायक दुधे, अनिल बर्डे, प्रो. सतीश येल, देवेश पटोदे, एडवोकेट पी. एस. खडसे, डॉ. चेतन इंगले, डॉ. देवानंद तेलतुंबडे, माधव जगदाले, भगवान शेंडे, शोभा सियाले, संजय डोंगरे, अशोक इंगोले, आम्रपाली वराघट, सिध्दार्थ सोमकुवर, पत्रकार नयन मोंढे धम्मपीठ पर विराजमान थे.
साची फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी, जबकि आभार प्रदर्शन मुख्य आयोजक प्रमोद इंगले ने दिया. धम्म परिषद को सफल बनाने मे ें नीलेश भैसारे, राजू तेलमोरे, सुदाम बोरकर, अनंत वासनिक, प्रदीप दादे, सनी चव्हाण, रामेश्वर अभ्यंकर, रवींद्र फुले, बबलू ढोके, युवराज गजभिये, विश्वजीत मोहोल, प्रशांत गवई, किशोर सरदार, बंडू कीर्तन, उज्वल मेश्राम, जयवंत इंगले, प्रवीण वासनिक, दिनेश भटकर, रूपेश गवई, अजय गोंडाने, चंद्रमणिक गणवीर, भूषण बनसोड, गुणवंत बनसोड, जगदीश गोवर्धन, गुड्डू इंगले, विजय गायकवाड, अलंकार बागडे, रितेश तेलामोरे, नितिन दामले, रविकांत गवई, वीएम वानखडे, विनोद गाडे, मनोज चापनिमोहन, दिगंबर वासनिक, आनंद इंगले, मिलिंद गुधे, नितिन काले, अंकुश आठवले, मनोज चक्र, विक्रम तसरे, बालासाहेब वाकोडे, दादाराव तायडे, विकास धनदार, दीपक सरदार, माधुरी इंगले, अनिता सोमकुवर, तृप्ति मेश्राम, वंदना तायडे, जया ढोके, माया धांडे, हर्षद तायडे, शीतल