अमरावती

जांबाज वीरों से देश स्वतंत्र हुआ

पूज्य श्री अमितज्योतिजी महासतीजी का कथन

नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
अमरावती- / दि.17   आजादी के अमृत महोत्सव पर, राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब के आशीर्वाद कृपा प्रेरणा से,अमरावती में वर्ष 2008 में अर्हम ग्रुप की स्थापना करने वाले, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करनेवाले भारत भर में अपनी पद यात्रा, विहार यात्रा व चातुर्मास दरमियान जिनशासन की प्रभावना करनेवाले महासाध्वी विरलप्रज्ञा पूज्य श्री वीरमतिबाई महासतीजी का 78 वां जन्म दिवस,अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा महामानवता उपक्रम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता अर्पण कर मनाया गया.
मणिबाई स्कूल के विशाल सभागृह में तत्वचिंतिका पूज्य श्री अमित ज्योतिजी महासतीजी एवं संगीत साधिका पूज्य श्री अनंतज्योतिजी महासतीजी के पावन सानिध्य में दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेशभाई राजा,भूतपूर्व अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष सीए निलेशभाई लाठिया, संयोजक सुधीरभाई शाह, सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया एवं समस्त ट्रस्टी गण व मान्यवरों की विशेष उपस्थिति में दी. गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, सुलोचनाबेन त्रिकमदास कापडिया, गुजराती जुनिअर कॉलेज तथा शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल इन तीनों के मिलाकर स्कूल की मुख्यध्यापिका अंजली देव व दया चव्हाण की ओर से अर्हम युवा सेवा ग्रुप को आए निवेदन नुसार ‘पस्ती से पुस्तक’ अभियान से कुल 66 जरूरतमंद छात्रों को अर्हम सेवकों द्वारा पूज्य महासतीजी वृंद एवं उपस्थित मान्यवरों के करकमलों से शिक्षा साहित्य प्रदान किया गया.
अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा आर्थिक दृष्टि से असहाय जरुरतमंद छात्रों की आवश्यकता नुसार अर्पण किए गए शिक्षा साहित्य में स्कूल बैग, आधा-आधा दर्जन नोटबुक्स, प्रो रजिस्टर्स,ओरियो चॉकलेट बिस्किट पैकेट्स, पेन, पेन्सील, स्केल, रबर, शार्पनर आदि का समावेश था.
सेवा के उपक्रम में तत्वचिंतिका पूज्य श्री अमितज्योतिजी महासतीजी ने अपने संबोधन में फ़रमाया कि, जांबाज वीरों से देश स्वतंत्र हुआ वैसे ही वीरों की तरह विरलप्रज्ञा पूज्य श्री वीरमतीबाई महासतीजी जन जन में सेवा, साधना, संस्कारों के सींचन से जिनशासन की प्रभावना कर रहे हैं. बरसा रही है सूरज की किरणें आज बधाई, गाते हैं चांद सितारे आज मंगलमय बधाई, पूज्य वीरमतीबाई महासतीजी के जन्म दिवस की इस बेला पर साध्वी अमिअनंत ज्योति की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाई.
साथ ही पूज्य महासतीजी ने अर्हम युवा सेवा ग्रुप के प्रेरक, शासन प्रभावक राष्ट्रसंत युगपुरुष परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब के छोटी आयु में उत्कृष्ट जिन शासन की प्रभावना कर रहे,देश विदेश के जनमानस के प्रेरणा स्त्रोत बने पूज्य गुरुदेव के जन हित, समाज हित,राष्ट्र हित के सर्वोत्कृष्ट सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से अनुमोदना की। परम गुरुदेव हजारों हज़ारों युवाओं के मार्गदर्शक बनकर,अर्हम ग्रुप द्वारा उन्हें सेवा सन्मार्ग देकर, सेवा, साधना संस्कारों का जो सिंचन कर रहे हैं, जीवदया व मानवता के सत्कार्यों से देश के अनेक अनेक असहाय,जरुरतमंदों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने का महाभगीरथ पुरुषार्थ कर रहे है. उसकी अनुमोदना करते हुए वंदन प्रेषित किए. पूज्य महासतीजी ने उपस्थितों से अर्हम युवा सेवा ग्रुप के मानवता व जीवदया के सत्कार्य में चाहे रद्दी दान देकर, चाहे समयदान, योगदान देकर सेवा से जुड़ने की प्रेरणा दी.
महा मानवता के इस उपक्रम में दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश भाई राजा, उपाध्यक्ष निलेश भाई लाठिया, कोषाध्यक्ष राजेश भाई पटेल, सह सचिव तुषार भाई श्रॉफ, पूर्वाध्यक्ष दिलीप भाई पोपट व कार्यकारिणी सदस्य रजनीकांत भाई शाह, किरण भाई आड़तिया, भरत भाई भायाणी, धर्मेश भाई सागलानी, मिलन भाई गांधी, राजेश भाई देसाई, सुधीर भाई शाह, और निमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य अमृत भाई पटेल, दीपक भाई ठक्कर, हर्षद भाई उपाध्याय, दिनेश भाई सेठिया, सुरेश भाई वसानी, सुरेश भाई मखीजा, रत्नेश भाई मांडवीया रश्मिकांत भाई गगलानी कमलेश वस्तानी इनकी उपस्थिति थी.
एवं जैन समाज के गुजराती समाज के गजेन्द्र भाई देसाई, जयंत भाई कामदार, हरीश भाई लाठिया, मणिकांतभाई दंड, समीर भाई शाह, किरीट भाई गढ़िया, चेतन भाई देसाई, धर्मेश भाई शाह, नंदीनी शाह, संगीता शाह, वैशाली देसाई, भावना शाह, शेफाली सुबक, हार्दिक भाई देसाई, गजू भाई देसाई आदि उपस्थिति थे. सेवा के इस उपक्रम को अर्हम युवा सेवा ग्रुप के विकासभाई देसाई, कल्पेश भाई देसाई, आरती देसाई, रेखा शाह, दर्शना मेहता, दीपिका दामाणी आदि सेवकों ने मिलकर सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button