अमरावती

सामाजिक पवित्रता का देशहित कार्य- सांसद डॉ. बोंडे

मिशन आयएएस स्पर्धा परीक्षा संस्कार शिविर

दर्यापुर/दि.13- स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख आयएएस अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. नरेशचंद्र काठोले ने गत 23 वर्षों से जारी स्पर्धा परीक्षा संस्कार शिविर यह सामाजिक पवित्रता का देशहित कार्य साबित होता है. ऐसा भावपूर्ण प्रतिपादन लोकसभा सदस्य व राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने किया. मार्डी रोड के डॉ. वी.टी. इंगोले निर्मित ग्रीन सर्कल स्थल पर 6 से 12 जून दरमियान संपन्न हुए समापन पूर्व सत्र में डॉ. अनिल बोंडे व सौ. वसुधा बोंडे ने शिविर में उपस्थित हो शिविरार्थियों कोे मार्गदर्शन सहित विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर व साथ में लायी पुस्तकों से शिविरार्थियों का गौरव भी किया.
कार्यक्रम में उपस्थित अकोला के अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय के प्रा. डॉ. मंदार देशमुख व गजानन भारसाकले ने विद्यार्थियों को संगणक व पर्यावरण विषय पर मार्गदर्शन किया. वहीं डॉ. बोंडे ने इस समय डॉ.क्रांति महाजन (अमरावती), प्रशांत भाग्यवंत (दिल्ली), अंकित राणे, संजय काशीवार (देवरी), श्रीकांत कुकडे (तुमसर), मुनीराज कुथे (ब्रम्हपुरी) आदि शिविर ट्रेनर सहित डॉ. मंदार देशमुख व प्रा. गजानन भारसाकले को कार्यों निमित्त सम्मानित किया. शिविरार्थियों का सात दिन के संपूर्ण व्यवस्थापन, नियोजन बाबत विद्या काठोले व पल्लवी काठोले ने सहयोग किया. इस सत्र का प्रास्ताविक प्रशांत भाग्यवंत,संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. मंगेश देशमुख ने किया.
कार्यक्रम दरमियान दर्यापुर तहसील के माहुली (धांडे) के गोरक्षण स्थल पर गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले द्वारा गत पांच वर्षों से लगातार जारी पर्यावरणपूरक संशोधन कार्य को देखने हतु शीघ्र भेंट देने की बात सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने कर उन्होंने प्रा. भारसाकले के कार्य का गौरव किया.

Related Articles

Back to top button