अमरावती

तीन अलग अलग जगह से देशी शराब जब्त

अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने तीन अलग-अलग जगह से 15 हजार रुपये कीमत की देशी शराब व तीन दुपहिया वाहन जब्त किये है. अंजनगांव बारी परिसर से शहर में देशी शराब लायी जाने की खुफिया जानकारी पुलिस आयुक्त के विशेष दल को मिली. उसके अनुसार इस दल के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे के नेतृृत्व में कोंडेश्वर परिरस में जाल बिछाया गया. कोंडेश्वर मार्ग पर आकाश शंकरराव मानमोडे यह दुपहिया वाहन से 6 हजार रुपए कीमत की देश शराब की दो पेटियां लेकर जाते समय उन्हें पकडा. उसके पास से शराब व दुपहिया वाहन जब्त किया गया. साथ ही कोंडेश्वर परिसर से पंकज सदाशिव शंभरकर को हिरासत में लिया गया. उसके पास से दुपहिया वाहन व 6 हजार रुपए कीमत की देशी शराब जब्त की गई. इसके साथ ही प्रवीण बाबाराव खंडारे के पास से दुपहिया वाहन व 2 हजार 880 रुपए कीमत की देशी शराब जब्त की गई. अंजनगांव बारी मार्ग पर यह कार्रवाई की गई. इन तीनों को भी आगामी कार्रवाई के लिये बडनेरा पुलिस को सौंपा गया.

Back to top button