अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – बेनोडा शहीद पुलिस ने शिंगोरी क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए गुरूवार की मध्यरात्री में ओमनी कार से अवैध रूप से हो रही देशी शराब की तस्करी पर नकेल कसने का काम किया है. पुलिस ने ओमनी वाहन व देशी शराब की 70 बोतलों सहित 2 लाख 69 हजार 256 रूपये का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार ओमनी वाहन से शराब ले जाये जाने की बेनोडा शहीद पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद बेनोडा शहीद पुलिस ने गुरूवार की रात शिंगोरी क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय शुक्रवार के तडके ओमनी वाहन को रोककर तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके पास से देशी शराब की 24 सीलबंद पेटियां, 70 सीलबंद बोतले, नकद 2 हजार 450, दो मोबाईल और ओमनी कार नंबर एमएच 40/एआर 9350 सहित 2 लाख 69 हजार 256 रूपयों का माल जप्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने शिंगोरी के प्रमोद श्रीराव, प्रकाश कुरवाडे और एक महिला को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक मिलींद सरकटे, पुलिस उपनिरीक्षक पप्पुलवार, पुलिस कर्मी अशोक वाकेकर, दीवाकर वाघमारे, दिनेश राउत, अंकेश वानखडे, निलेश भूयार, उत्तरा पांडे, रिना तंतरपाले ने की.