अमरावतीमहाराष्ट्र

नाकाबंदी के दौरान 1.15 लाख की देशी शराब जब्त

दो आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण एलसीबी दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.09– ग्रामीण एलसीबी के दल ने मोर्शी थाना क्षेत्र में आनेवाले आष्टी रोड स्थित एसएसटी पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान सोमवार 8 अप्रैल की रात दुपहिया पर अवैध रुप से देशी शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वाहन सहित कुल 1 लाख 15 हजार रुपए मूल्य का जब्त कर लिया है. पकडे गए आरोपियों का नाम दुर्गवाडा निवासी दीपरंजित उर्फ पिंटू गहरवार (48) और मोर्शी के पेठपुरा निवासी सुनील देवीदास शिरभाते (38) है.

बताया जाता है कि, वर्तमान में लोकसभा चुनाव जारी रहते सभी तरफ आचारसंहिता के दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. मोर्शी तहसील के आष्टी रोड स्थित एसएसटी पॉइंट पर सोमवार की रात नाकाबंदी की गई थी. तब एलसीबी के दल को मिली जानकारी के आधार पर दीपरंजित गहरवार और सुनील शिरभाते दुपहिया वाहन पर भारी मात्रा में अवैध रुप से देशी शराब ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस के दल ने वाहन रोककर शराब जब्त कर ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, गजेंद्र ठाकरे, रविंद्र बावने, भूषण पेठे, पंकज खाटे और चालक नीलेश येते ने की.

Related Articles

Back to top button