दम्पति पर लाठी व कुल्हाडी से हमला कर किया घायल
पति की शिकायत पर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/ दि. – घरेलु विवाद को लेकर परिवार के चार सदस्यों ने पति -पत्नी पर लाठी, कुल्हाडी से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम एरंड गांव में घटी. गोकुल उमाले की शिकायत पर अजय रायबोले, गजानन रायबोले, हरिदास उमाले व एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
अजय प्रभुदास रायबोले, गजानन प्रभुदास रायबोले, हरिदास झिंगाजी उमाले व एक महिला ( सभी एरंड गांव) के खिलाफ येवदा पुलिस ने दफा 324, 323, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. गोकुल हरिदास उमाले (36, एरंड गांव) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे आरोपी हरिदास से बात कर रहे थे. इस समय अजय रायबोले वहां आया और उसके हाथ की कुल्हाडी से शिकायतकर्ता के दाये पैर पर वार किया. आरोपी गजानन रायबोले ने लाठी से हमला किया, इसी तरह आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता गोकुल उमाले की पत्नी को लातघुसों से पिटा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.