अमरावतीमहाराष्ट्र

आषाढी पर पंढरपुर हेतु 6 विशेष ट्रेन

13 से 17 जुलाई के दौरान नागपुर, अमरावती व खामगांव से छूटेगी

* न्यू अमरावती से 13 व 16 जुलाई को पंढरपुर स्पेशल ट्रेन
* बडनेरा में नागपुर-मिरज विशेष ट्रेन को स्टॉपेज
अमरावती/दि.6- आगामी 17 फरवरी को पड रही आषाढी एकादशी के पर्व को देखते हुए रेल मंत्रालय ने विदर्भ से पंढरपुर जाने वाले भाविक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 17 जुलाई के दौरान अमरावती सहित नागपुर व खामगांव रेल्वे स्टेशन से पंढरपुर हेतु 6 विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 13 व 16 जुलाई को अमरावती, 14 व 15 जुलाई को नागपुर तथा 14 व 17 जुलाई को खामगांव रेल्वे स्टेशन से विशेष रेलगाडियां पंढरपुर हेतु चलायी जाएगी. जिसके उपरान्त वापसी हेतु मिरज से नागपुर के बीच 17, 18 व 19 जुलाई को विशेष रेलगाडियां चलाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक अमरावती से पंढरपुर हेतु 13 व 16 जुलाई को चलाई जाने वाली दो विशेष रेलगाडियों अकोला परिसर स्थित नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से छूटेंगी. मध्यरेल्वे के भुसावल विभाग प्रबंधक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01119 नया अमरावती-पंढरपुर विशेष ट्रेन 13 एवं 16 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. वापसी की यात्रा में यहीं ट्रेन गाडी संख्या 01120 पंढरपुर नया अमरावती विशेष ट्रेन के तौर पर 14 व 17 जुलाई को शाम 7.30 बजे पंढरपुर स्टेशन से रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 12.40 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाये जाएंगे. जिनमें 2 थर्ड एसी, 7 स्लीपर व 7 जर्नर कोच सहित 2 गार्ड कोच रहेंगे. इन दोनों रेल गाडियों को दोनों ओर की यात्रा के दौरान बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलम, नांदूरा, मलकापुर, बोधवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड व कुर्दूवाडी रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है. इसके साथ ही नागपुर से मिरज हेतु चलाई जाने वाली विशेष रेलगाडियों को भी बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते इस ट्रेन से भी पंढरपुर जाने वाले वारकरी भक्तों को पंढरपुर यात्रा की सुविधा होगी.

 

Related Articles

Back to top button