अमरावती

आत्मदाह का प्रयास करने वाली दम्पति गिरफ्तार

खल्लार में सुबह से ही था पुलिस का तगडा बंदोबस्त

येवदा/ दि.30- छेडखानी के मामले में अपराध दर्ज कराने की मांग को लेकर 29 जून को खल्लार पुलिस थाने के सामने स्थित साप्ताहिक बाजार में आत्मदहन करने की चेतावनी देने वाली पीडित महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने अनर्थ होने से बचाया. दम्पति ने साथ में पेट्रोल लाया था. दम्पति की ओर से दी गई चेतावनी को देखते हुए साप्ताहिक बाजार में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था.
खल्लार पुलिस थाने में कार्यरत हेडकाँस्टेबल राजू विधले ने तलाशी के नाम पर महिला के साथ अश्लिल छेडखानी की, ऐसी शिकायत इसी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी थी. अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर 1 मई के दिन खल्लार पुलिस थाने के सामने अनशन भी किया था. पुलिस विभाग व्दारा किसी तरह की कार्रवाई न होते देख पीडित महिला व उसके पति ने 29 जून को साप्ताहिक बाजार में आत्मदहन करने की चेतावनी दी थी. जिसके कारण सुबह 7 बजे से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. दर्यापुर व येवदा से पुलिस दल बुलाया गया था. शाम 6.30 बजे पीडित दम्पति पेट्रोल की बोतल लेकर साप्ताहिक बाजार परिसर में घुसने का प्रयास कर रही थी. इस बीच खल्लार के समीप सलाम पाँईट के पास पुलिस ने उसने रोका और पेट्रोल की बोतल छिनकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button