अमरावतीमुख्य समाचार

कुरीअर के नाम पर महिला को लगाया 1.89 लाख का चूना

प्रताप चौक सराफा की घटना, पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि. 17- पासपोर्ट भिजवाने के लिए अज्ञात कुरीअर वाले से संपर्क साधने पर खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के प्रताप चौक सराफा बाजार में रहनेवाली महिला के बैंक खाते से ऑनलाइन 1 लाख 89 हजार रूपए निकालकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू की है.
खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के प्रतापचौक सराफा बाजार में रहनेवाली 41 वर्षीय महिला ने दी शिकायत में बताया कि उनका बडोदा बैंक में खाता है. उनके पति की बहन ने एक साल पहले 2 लाख 50 हजार रूपए रखने को दिए थे. जिसमें से 1 लाख 89 हजार रूपए उन्होंने बचत खाते में डाले. इस बीच उनकी ननद ने शिकायतकर्ता महिला की बेटी को फोन पर बताया कि उन्हें उनका पासपोर्ट कुरीअर द्बारा भिजवाना है. तुम्हे एक कुरीयर वाला फोन पर जानकारी पूछेगा. उसके अनुसार ऑनलाइन भरकर भेजना. इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता महिला की बेटी के मोबाइल पर फोन कर उसके वॉटसअप पर कुरीअर संबंधित लिंक भेजकर सारी जानकारी उस फार्म में भरने का कहा और उसके नंबर पर दो रूपए भेजने को कहा. यह सारी प्रक्रिया करने के बाद उन्हें उनके बैंक खाते में केवल 70 रूपए दिखाई दिए. बैंक स्टेटमेंट की जांच करने पर उनके रूपए अलग- अलग बैंक खाते में ट्रांसफर हुए है. उनके एकाउंट से 1 लाख 89 हजार निकाल लिए. इस शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66(ड) आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कागेे की कार्रवाई शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button