* पूरे मेलघाट में हर्ष
चिखलदरा/दि.28 – राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने अमरावती जिले को सौगातें देने का क्रम जारी रखा है. आज भी कैबिनेट ने जिले के लिए 2 महत्वपूर्ण निर्णय किए. जिसमें चिखलदरा में न्यायालय की स्थापना की घोषणा का समूचे मेलघाट ने स्वागत किया है. विधायक राजकुमार पटेल के प्रयत्न फलीभूत हुए हैं. पटेल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अपने नेता विधायक बच्चू कडू के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, न्यायालय अधिक से अधिक एक वर्ष के अंदर कार्यरत हो जाएगा. यह चिखलदरा और परिसर के लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक हो जाएगा. वकीलों और कोर्ट से जुडे लोगों ने न्यायालय की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है. पुलिस महकमे के लिए भी यह न्यायालय उनका सिरदर्द और तकलीफ दूर करने वाला रहने की प्रतिक्रिया सुनने मिली.
* अब तक होती थी मशक्कत
चिखलदरा तहसील एक तरफ अकोट, एक तरफ भैसदेही, एक तरफ धारणी और एक तरफ अचलपुर से जुडी है. मगर कोई भी घटना, दुर्घटना अथवा विवाद होने की स्थिति में पुलिस को बडी मशक्कत करनी पडती थी. सैलानियों से जुडे मसले भी यहां होते हैं. कई बार यहां आए पर्यटक किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते अथवा उनके वाहन से कोई हादसा हो जाता, ऐसे में पुलिस को आरोपियों को पेश करने अचलपुर कोर्ट जाना पडता. जमानत के लिए भी ऐसी ही मशक्कत करनी पडती. सुदुर काटकुंंभ के व्यक्ति को कोई मामला रहने पर चिखलदरा थाने में आना, कागजी कार्रवाई पूर्ण करना और फिर अचलपुर कोर्ट से आदेश या मुहर प्राप्त करना, बडा दिक्कतवाला मामला था. इसमें उसके 2 या 3 दिन बर्बाद हो जाते हैं. अब चिखलदरा में ही न्यायालय रहने से लोगों को वकीलों को पुलिस को बडी सुविधा होगी. जानकारों ने बताया कि, सरकार ने मान्यता दे दी है. जरुरी कार्यवाही कर उपलब्ध इमारत में शीघ्रता से कोर्ट शुरु किया जा सकता है.