अमरावती

न्यायालय का कामकाज अब नियमित रुप से चलेगा

प्रशासकीय समिति का महत्वपूर्ण निर्णय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अब तक जिला अदालत का कामकाज दो सत्र में चल रहा था, लेकिन इस बार न्यायालय की प्रशासकीय समिति ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सोमवार, 1 फरवरी से अदालत का कामकाज सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक पूर्णकालिक चलेगा. अब तक आदालत में रोजाना 5 घंटे ही कामकाज चल रहा था.
सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक पहला सत्र व दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक कामकाज चल रहा था. किंतु 1 फरवरी से अमरावती सहित राज्य की सभी कनिष्ठ न्यायालयों को शुरु करने का फैसला लिया गया है. वकील, गवाह, आरोपी पक्षकार अब सुनवाई में मौजूद रह पाएंगे. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्बारा जारी दिशानिर्देशों का कडा पालन किया जाएगा. इस संदर्भ में प्रशासकीय समिति ने निर्देश जारी किए है. अदालतो का कामकाज पूर्णकालिक शुरु किए जाने की सूचना जिलाधीश सहित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त व संबंधित न्यायधीशों को दी गई है.

  • नियमों का कडाई से पालन करे

1 फरवरी से आदालत का कामकाज पूर्णकालिक चलेगा. किंतु इस समय कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्गदर्शक तत्वों पर कडाई से पालन किया जाएगा. अदालत के प्रवेशद्बार पर हैंडवॉश की व्यवस्था होगी. साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
-एड. नितिन कोल्हटकर,
सदस्य, बार एसो.

Related Articles

Back to top button