अमरावती

सार्वजनिक अवकाश के दिन भी शुरु रहेगा कोर्ट

अप्रैल में 4 दिन दी गई थी छूटी

अमरावती/दि.25 – कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के चलते जिला व सत्र न्यायालय अंतर्गत सभी न्यायालयों को अप्रैल माह में 4 दिन का अवकाश घोषित किया गया था. अब कोरोना का संक्रमण कम हुआ है. इस कारण इन चार दिनों की पूर्ति करने के तौर पर आगामी शनिवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन जिला व सत्र न्यायालय अंतर्गत सभी कोर्ट खुले रहेंगे. प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश उर्मिला एस.जोशी-फलके ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अप्रैल माह में 12 तारीख को कोर्ट को छुटी दी गई थी. इस कारण अदालत का शनिवार 26 जून को कामकाज शुरु रहेगा. 15 अप्रैल के अवकाश के बदले 10 जुलाई को, 16 अप्रैल के बदले 14 अगस्त को व 17 अप्रैल की बजाय 28 अगस्त को अदालत का कामकाज जारी रहेगा. इन तारीखों पर जिला व सत्र न्यायालय समेत सभी अपीलिय, दिवाणी व फौजदारी न्यायालय का कामकाज जारी रहेगा. इस तरह की जानकारी जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती जोशी ने दी.

Back to top button