अमरावती

कल शनिवार को बंद रहेगा कोर्ट का कामकाज

अमरावती/दि.9 – जिले के सभी अपीलिय साथ ही दिवाणी व फौजदारी न्यायालय का कामकाज शनिवार 10 जुलाई को नहीं होगा,ऐसा आदेश प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश उर्मिला एस.जोशी (फलके) ने जारी किया है. कोरोना संक्रमण की पार्श्वभूमि पर कुछ समय न्यायालयीन कामकाज बंद रहने से उसकी भरपाई के तौर पर शनिवार की छुट्टियों के दिन कामकाज शुरु रखने का निर्णय इसके पूर्व हुआ. फिर भी जिला लेवल-3 में आने के बाद एक सत्र में काम करने के आदेश दिए गए थे. उसके अनुसार फिलहाल एक सत्र में काम शुरु है. उसका अनुकरण कर आगामी शनिवार 10 जुलाई को कामकाज नहीं होगा, ऐसा स्पष्ट किया गया है.

Back to top button