अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चचेरे भाईयों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

खेत में जाने से रोका, निजी अस्पताल में उपचार जारी

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के मौजा शेवती ग्राम की घटना
* शिकायत देने के बावजूद पुलिस व्दारा कार्रवाई नहीं
अमरावती/दि.18- पगडंडी मार्ग से खेत में जाने से रोकते हुए एक 38 वर्षीय युवा किसान पर उसी के दो चचेरे भाईयों ने खेत से वापस लौटते समय हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. गंभीर रुप से घायल इस किसान को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है. मामले की शिकायत देने पहुंचने पर जख्मी के पिता को पुलिस ने वापस लौटा दिया. जिससे अब तक आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के मौजा शेवती ग्राम में 14 नवंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल युवा किसान का काम शेवती जहांगीर निवासी सचिन विश्वासराव डुकरे(38) है जबकि हमला करने वाले चचेरे भाईयों के नाम महेन्द्र ज्ञानेश्वर डुकरे और अनंत ज्ञानेश्वर डुकरे है. बताया जाता है कि सचिन के दोनों चचेरे भाई भी शेवती जहांगीर ग्राम में रहते हैं. उनकी खेती मौजा शेवती में है. विश्वासराव डुकरे के पास 17 एकड खेती है. वहीं पर विश्वासराव के भाई ज्ञानेश्वर डुकरे की खेती है. दोनों के खेतों में जाने के लिए पगडंडी मार्ग है. डुकरे बंधुओं में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. लेकिन गत 14 नवंबर को सचिन डुकरे अपरान्ह 4 बजे खेत से वापस घर की तरफ लौट रहा था. बीच रास्ते में उसके चचेरे भाई महेन्द्र और अनंत डुकरे ने उसे रोका और इस मार्ग से खेत में न जाने की धमकी दी. इस बात पर से उपजे विवाद के चलते इन दोनों चचेरे भाईयों ने सचिन डुकरे पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह सचिन अपनी जान बचाने में सफल रहा और परिवार के सदस्यों के साथ नांदगांव पेठ थाना शिकायत देने पहुंचा. लेकिन पुलिस ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पहले अस्पताल जाकर उपचार करने के बहाने उसे पुलिस जीप से सरकारी अस्पताल में भर्ती की बजाए वापस भेज दिया. तब सचिन की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे अमरावती शहर के गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित डॉ. बाहेती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. सचिन के सिर, हाथ व पैर पर गंभीर चोंटे आयी है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने जख्मी के पिता विश्वासराव डुकरे का बयान लिया. लेकिन नांदगांव पुलिस ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. इस कारण आरोपी अभी भी खुलेआम घुम रहे है. जख्मी युवा किसान और रिश्तेदारों ने आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों में दहशत
जख्मी किसान सचिन डुकरे के परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन से उनके परिवार के सदस्यों में दहशत व्याप्त है. खेत का काम रुक गया है. हमलावर युवक उन्हें खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. खेत में कार्यरत चौकीदार व मजदूर की सहायता से काम चल रहा है. हमलावर युवकों की धमकी से परिवार के सदस्य दहशत में है. नांदगांव पेठ पुलिस ने तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी मांग डुकरे परिवार ने की है. इस संबंध में नांदगांव पुलिस से संपर्क करने पर कोई भी पुलिस अधिकारी उपलब्ध नहीं हुए. इस कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

Related Articles

Back to top button