अमरावतीमुख्य समाचार

चचेरे भाई ने किया बहन से दुराचार, नाबालिग हुई गर्भवती

सिटी कोतवाली में मामला दर्ज

* अकोला के हिवरखेड में हुई थी घटना
अमरावती / दि. १०- स्थानीय जुनी बस्ती बडनेरा परिसर में अपनी मां और नानी के साथ रहने वाली १५ वर्षीय नाबालिग शालेय छात्रा के साथ उसके ही सगे चचेरे भाई द्वारा दुराचार करते हुए उसे गर्भवती बनाए जाने का मामला सामने आया है. यह बात उस समय उजागर हुई जब डॉक्टरी जांच के बाद उक्त नाबालिग छात्रा के तीन माह की गर्भवती रहने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. और सिटी कोतवाली पुलिस ने दुराचार का अपराध दर्ज करते हुए मामले की तप्तीश करनी शुरु कर दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीडित छात्रा मूलत: अकोला जिले की तेल्हारा तहसील अंतर्गत हिवरखेड की रहने वाली है. और कुछ अरसा पहले उसके पिता का निधन हो जाने के चलते उसकी मां व उसके चाचा के बीच संपत्ति को लेकर झगडा होना शुरु हो गया था. ऐसे में उसकी मां उसे अपने साथ लेकर जुनी बस्ती बडनेरा में अपने मायके में रहने आई. उस समय पीडिता के रिश्ते में चचेरे भाई रहने वाले १९ वर्षीय युवक ने उसे कहा था कि, यद्यपि रिश्ते में वह उसकी बहन लगती है. लेकिन वह उसे पसंद करता है. और उसे अपने साथ रखना चाहता है. उस वक्त पीडिता ने इस बात के लिए अपने चचेरे भाई को झिडकार दिया था. वहीं इसके बाद जब पीडिता अपनी मां के साथ संपत्ति संबंधी विवाद का निपटारा करने गई थी तब उसके १९ वर्षीय चचेरे भाई ने एकांत पा कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथही यह बात किसीसे भी नहीं कहने के लिए धमकाया. इसके उपरांत अगले कुछ माह के दौरान पीडिता जब भी अपनी मां के साथ संपत्ति संबंधी काम के लिए हिवरखेड गई तो उसके चचेरे भाई ने उसके साथ हरबार जोरजबरदस्ती कर दुराचार किया. लेकिन अपनी बदनामी के डर और मां से मिलने वाली पिटाई के भय की वजह से पीडिता ने इसे लेकर चुप्पी साधे रखी. परंतु पिछले दो माह से पीडिता को मासिक धर्म नहीं हुआ. ऐसे में उसने यह बात अपनी एक सहेली से कही. और सहेली की सलाह पर एक डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप कराया तब मेडिकल जांच में पता चला कि, वह तीन माह की गर्भवती है. ऐसे में पीडिता काफी घबरा गई और उसने पूरा वाकया अपने मां से कहा. पश्चात उसकी मां उसे एकबार फिर चेकअप कराने हेतु डॉक्टर के पास ले गई और दोबारा किए गए चेकअप की रिपोर्ट में भी यहीं सामने आया कि, उक्त नाबालिग छात्रा तीन माह की गर्भवती है. ऐसे में पीडिता की मां अपनी बेटी को साथ में लेकर सिटी कोतवाली पहुंची. जहां पर उसने रिश्ते में भतीजे रहने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा ३७६ (३), ३७६ (२) (एफ) तथा पोक्सो अधिनियम की धारा ६ के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की जांच सिटी कोतवाली की एपीआई पूजा खांडेकर द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button