अमरावतीमहाराष्ट्र

चचेरे भतीजे ने की चाचा की हत्या

पिंजर पुलिस थाना अंतर्गत बोरगांव खुर्द की घटना

अकोला/दि.27– पिंजर पुलिस थाना अंतर्गत बोरगांव खुर्द में बैल खेत में जाने के कारण हुए विवाद में चचेरे भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. गोपाल ढोरे (45) और आरोपी विशाल ढोरे (18, दोनों निवासी बोरगांव खुर्द) चाचा और चचेरा भतीजा है और उनकी खेती एक-दूसरे के पास है. खेत के विवाद के कारण उनका हमेशा झगडा होता था. इस बीच गोपाल ढोरे का बैल आरोपी के खेत में चला गया. जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद तेजस ढोरे (19) ने अपने खेत से देखा.
इसके बाद आरोपी बाइक से घर चला गया. देर शाम जब गोपाल ढोरे बैलगाडी लेकर खेत से गांव की ओर आ रहे थे, तब नदी के पुल पर आरोपी विशाल ढोरे ने गोपाल ढोरे पर दराती से हमला कर दिया. यह घटना तेजस ढोरे ने खेत से लौटते समय देखी और वह दौडकर बलगाडी के पास गया. उस समय गोपाल ढोरे घायल अवस्था में बैलगाडी में पडे थे और आरोपी गांव की ओर भाग गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए अकोला के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में शिकायत के आधार पर पिंजर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

* आरोपी को तीन दिन का पीसीआर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका बयान दर्ज किया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बयान में कहा कि, गोपाल ढोरे ने खेत की पाइप लाइन से बैलगाडी निकाली थी. जिससे उसे गुस्सा आया और उसने हमला कर दिया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आगे की जांच थानेदार दराडे कर रहे है.

Back to top button