अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चचेरे भाई का हत्यारा चांदूर रेल्वे से गिरफ्तार

2 मई की रात खरकाडीपुरा परिसर में हुआ था हत्याकांड

* उधारी के पैसे मांगने को लेकर हुई थी प्रतिक जोशी की हत्या
* खोलापुरी गेट पुलिस ने लिया आरोपी सुमित जोशी को हिरासत में
अमरावती/दि.6 – विगत 2 मई की रात 8 बजे स्थानीय खरकाडीपुरा परिसर में उधारी के पैसे वापिस मांगने को लेकर हुए विवाद में सुमित जोशी ने अपने ही चचेरे भाई प्रतिक प्रवीण जोशी (26) की चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सुमित जोशी मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश में जुटी खोलापुरी गेट पुलिस के डीबी पथक ने आज सुमित जोशी को चांदूर रेल्वे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिक जोशी को अपने चचेरे भाई सुमित जोशी से उधारी के पैसे वापिस लेने थे. जिसके लिए वह अक्सर ही सुमित जोशी से मिलकर तगादा लगाया करता था. जिसके चलते दोनों चचेरे भाईयों के बीच काफी हद तक तनाववाली स्थिति बनी हुई थी. विगत 2 मई की रात 8 बजे खरकाडीपुरा परिसर में प्रतिक जोशी को जैसे ही उसका चचेरा भाई सुमित जोशी दिखाई दिया, तो उसने हमेशा की तरह उसे अपने पैसे वापिस लौटाने हेतु कहा. इस बात से चिडकर सुमित जोशी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर अपने चचेरे भाई प्रतिम जोशी पर सपासप वार करने शुरु किये. जिसकी वजह से प्रतिक जोशी खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पडा और फिर उसने दम तोड दिया. इसी बीच मौका पाकर सुमित जोशी घटनास्थल से भाग निकला. जिसकी खोलापुरी गेट पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश करनी शुरु की गई. पहले खोलापुरी गेट पुलिस को सुमित जोशी का लोकेशन मुंबई में दिखाई दिया. जिसके चलते खोलापुरी गेट पुलिस का एक दल मुंबई भी पहुंचा. लेकिन वहां पर सुमित जोशी का कहीं कोई अता-पता नहीं चला. इसके चलते पुलिस का दल मुंबई से खाली हाथ वापिस लौट आया. इसी बीच पुलिस को अपने किसी मुखबीर के जरिए यह जानकारी मिली की सुमित जोशी इस समय चांदूर रेल्वे में छीपा हुआ है. ऐसे में खोलापुरी गेट पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने चांदूर रेल्वे जाकर सफलतापूर्वक ढंग से अपने चचेरे भाई के हत्यारोपी सुमित जोशी को धरदबोचा और उसे चांदूर रेल्वे से अमरावती लाया गया. अब खोलापुरी गेट पुलिस द्वारा सुमित जोशी को अदालत में पेश करते हुए उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल करने की तैयारी की जा रही है. ताकि उससे प्रतिक जोशी हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा सके.

Related Articles

Back to top button