अमरावती

कोविड-१९ पर जनजागृति

* जनता के सामने पेश की जाएगी हकीकत * सत्याग्रह फोरम का सराहनीय उपक्रम

प्रतिनिधि दि.१८

अमरावती– फिलहाल जनसामान्य, उद्योजक, व्यवसायी, मजदूर, बेरोजगार युवा आदि में कोरोना को लेकर बडे भ्रम की स्थिति निर्माण हुई है. सोशल मीडिया पर तर्क वितर्क शुरु है. प्रशासन व्दारा जुर्माने के रुप में बेवजह आर्थिक लूट की जा रही है. कोरोना मरीजों के कारण लोगों में दहशत फैली है. इस बारे में जनजागृति होना बहुत जरुरी है. इस वजह से संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित कर २० जुलाई के दिन जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में जनता दरबार लेकर अनुठा जनजागृति अभियान चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी सत्याग्रह फोरम के प्रदेशाध्यक्ष धनंजय देशमुख ने दी. जिला शल्य चिकित्सक श्यामसुंदर निकम को सत्याग्रह फोरम ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से निमंत्रण देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के कारण बेैंक व अन्य कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन, स्थानीय स्वराज्य संस्था के कर्मचारी, किसान, उद्योजक, व्यवसायी, मजदूर, बेरोजगार आदि मानसिक रुप से काफी परेशान है. विस्फोट न हो इसके लिए सत्याग्रह फोरम की ओर से जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, पुलिस अधिक्षक, जिला शल्यचिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को इस जनता दरबार के लिए आमंत्रित किया है. जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शहर के व्यापारी, समाजसेवक, प्रतिष्ठीत नागरिक, किसान, मजदूर, बेरोजगार उपस्थित रहकर कोरोना की हकीकत जाने और फिर उसके नियमों का पालन कर कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने के लिए सहयोग करे, ऐसा आह्वान सत्याग्रह फोरम के प्रदेशाध्यक्ष धनंजय देशमुख, किसान नेता कैलास फाटे ने किया है. निमंत्रण देते समय आनंद दामले, अमर मेसकर, अतुल कोल्हाड, संतोष सातपुते, चेतन पाटिल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button